इस्लामाबाद : मुख्य कोच एवं प्रमुख चयनकर्ता मिस्बाह उल हक को इस्लामाबाद युनाइटेड का कोच नियुक्त किए जाने को लेकर पीएसएल की कई टीमों ने विरोध किया है.
हितों के टकराव का मामला
एक रिपोर्ट में ये दावा करते हुए कहा गया है कि इस्लामाबाद युनाइटेड ने अपने कोच डीन जोंस को बर्खास्त कर मिस्बाह को मुख्य कोच नियुक्त किया है. इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है और इसे हितों के टकराव का एक बड़ा मुद्दा कहा जा रहा है.
Exclusive : अपने भविष्य को लेकर ऐसा बोले आर. अश्विन
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएसएल की कई टीमों ने मिस्बाह को इस्लामाबाद युनाइटेड का कोच नियुक्त किए जाने का विरोध किया है. पीएसएल फ्रेंचाइजी का कहना है कि मिस्बाह राष्ट्रीय टीम के भी मुख्य कोच हैं इसलिए उनका इस्लामाबाद युनाइटेड का कोच बनना हितों का टकराव है.
आधिकारिक घोषणा नहीं की
जोन्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश के माध्यम से अपने बर्खास्त होने की पुष्टि की और कहा, "इस्लामाबाद युनाइटेड के मालिक ने मुझसे बातचीत के बाद इस साल नए कोच के साथ जाने का फैसला किया है." इस्लामाबाद युनाइटेड ने हालांकि मिस्बाह को अपना कोच नियुक्त किए जाने की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.