हैदराबाद: विजय हजारे ट्रॉफी में आज मुंबई और कर्नाटक के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. जहां युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक बड़ा धमाका कर दिया है. दरअसल, कर्नाटक के खिलाफ शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बतौर कप्तान लगातार तीसरा शतक लगा दिया है.
मैच की शुरूआत कर्नाटक टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई और टीम के इस फैसले को पृथ्वी शॉ ने एकदम गलत साबित कर दिखाया. मुंबई के कप्तान ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाते हुए मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए और 122 गेंदों पर शानदार 165 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में ये दो बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली
अपनी पारी में दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने कुल 17 चौके और सात छक्के भी लगाए. लिस्ट ए क्रिकेट में पृथ्वी शॉ का ये आठवां, जबकि मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में ये चौथा शतक रहा. सबसे खास बात तो ये रही कि, इस टूर्नामेंट में शॉ द्वारा एक कप्तान के रूप में लगाया गया ये लगातार तीसरा शतक रहा.
इससे पहले उन्होंने बतौर कप्तान पुडुचेरी के खिलाफ 152 गेंदों पर 31 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 227 और क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ 123 गेंदों पर 21 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 185 रन बनाए थे.
विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में पृथ्वी शॉ द्वारा लगाए गए शतक:
- 105* (89) बनाम दिल्ली, ग्रुप डी
- 227* (152) बनाम पुडुचेरी, ग्रुप डी
- 185* (123) बनाम सौराष्ट्र, क्वार्टर फाइनल
- 165 (122) बनाम कर्नाटक, सेमीफाइनल
इस मुकाबले में 165 रन बनाने के साथ ही 21 वर्षीय पृथ्वी शॉ मौजूदा टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में शॉ ने सात मैचों में 188.50 की बेहतरीन औसत और लगभग 135 के स्ट्राइक रेट के साथ 754 रन बनाए हैं. सात पारियों में उनके बल्ले से चार शतक देखने को मिल चुके हैं.
इतना ही नहीं, (754) रन बनाने के साथ ही पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी के एक सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. उनसे पहले मयंक अग्रवाल ने 2017/18 के सीजन में आठ मैचों के दौरान कुल (723) रन बनाए थे.
IND vs ENG: बस एक विकेट लेने के साथ ही बुमराह को पछाड़ इस रेस में आगे निकल जाएंगे चहल
विजय हजारे ट्रॉफी के एक सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी :
- पृथ्वी शॉ (754), 2020/21
- मयंक अग्रवाल (723), 2017/18
- देवदत्त पडिकल (609), 2019/20
-- अखिल गुप्ता