हैदराबाद : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज युवा ओपनर पृथ्वी शॉ के लिए यादगार होने वाला है. भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेल चुके पृथ्वी शॉ को वनडे सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
पृथ्वी शॉ को वनडे टीम में मिली जगह
भारत के सालमी बल्लेबाज शिखर धवन कंधे में चोट के कारण न्यूजीलैंड दौर पर खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मंगलवार को धवन के स्थान पर संजू सैमसन को टी-20 में वापस बुलाया. वहीं, युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को धवन की जगह वनडे टीम में मौका दिया है.
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने न्यूजीलैंड XI के खिलाफ खेले गए जा दूसरे वॉर्म-अप मैच में शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खीचा था. पृथ्वी शॉ ने इस मैच में 100 गेंद खेलते हुए 150 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 22 चौके और 2 छक्के लगाए.
चोट और बैन के बाद शानदार फॉर्म में दिखे शॉ
डोपिंग के कारण 8 महीने के प्रतिबंध और बहुत समय तक चोटिल होने की वजह से पृथ्वी शॉ क्रिकेट से दूर रहे. पृथ्वी शॉ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की डोपिंग रोधी संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था. 22 फरवरी 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उनका डोपिंग परीक्षण किया गया था. उनके सैम्पल की जांच हुई जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ 'टरबुटालाइन' के अंश पाए गए थे.
ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप: जानिए कैसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन, एक नजर पॉइंट्स टेबल पर
हाल ही में प्रतिबंध के बाद वापसी करते हुए पृथ्वी अच्छे फॉर्म में थे. इस सलामी बल्लेबाज ने बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के लिए सीजन के पहले रणजी ट्रॉफी मैच में शतक जड़ा था.
शॉ हुए थे चोटिल
मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने पांच पारियों में 240 रन बनाए. जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे. उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच में अपना पहला फर्स्ट क्लास दोहरा शतक लगाया . लेकिन पृथ्वी शॉ मुंबई और कर्नाटक के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान तीन जनवरी को फील्डिंग करते समय अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे.
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में खेला था. जहां उन्होंने पहली पारी में 70 रन और दूसरी पारी में नाबाद 33 रन बनाए थे.
वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, केदार जाधव.