हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ पूरन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल थे. इस दौरान उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया.
पूरन की इस पारी की बदौलत पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से मात दी. दिल्ली ने पहले खेलते हुए शिखर धवन (नाबाद 106) के शतक की बदौलत 164 रन बनाए थे, जबकि पंजाब ने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
उनकी इस पारी से भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने काफी प्रभावित हुए हैं. सचिन ने ट्वीट करते हुए बताया कि पूरन के पिच पर खड़े होने का तरीका और बैकलिफ्ट उन्हें जेपी डुमिनी की याद दिलाती है.
निकोलस पूरन की बल्लेबाजी पर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "निकोलस पूरन ने कई ताकतवर शॉट्स खेले. वह क्लीन स्ट्राइकर हैं. उनका स्टांस और बैकलिफ्ट मुझे जेपी डुमिनी की याद दिलाते हैं."
-
Some power packed shots played by @nicholas_47.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
What a clean striker of the ball he has been. His stance and backlift reminds me of @jpduminy21.#KXIPvDC #IPL2020
">Some power packed shots played by @nicholas_47.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 20, 2020
What a clean striker of the ball he has been. His stance and backlift reminds me of @jpduminy21.#KXIPvDC #IPL2020Some power packed shots played by @nicholas_47.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 20, 2020
What a clean striker of the ball he has been. His stance and backlift reminds me of @jpduminy21.#KXIPvDC #IPL2020
दिल्ली पर जीत के साथ पंजाब के अब 10 मैचों में 8 अंक हो गए हैं और टीम तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, 14 अंकों के साथ दिल्ली टॉप पर बनी हुई है.
बता दें कि पूरन ने इस सीजन में 10 मैचों में 183.22 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से कुल 295 रन बना चुके हैं. उनका उच्चतम स्कोर 77 रन रहा है. इस सीजन में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं जबकि 21 चौके और 22 छक्के जड़े हैं.