ETV Bharat / sports

पोंटिंग स्तब्ध, समझ नहीं पा रहे कि कैसे भारत 'ए टीम' ने श्रृंखला जीत ली - David Warner

दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम की ऐतिहासीक जीत के बाद कहा है कि उन्होंने टेस्ट मैच के सभी निर्णायक मौकों को भुनाया जो ऑस्ट्रेलिया नहीं कर सकी, दोनों टीमों में यही फर्क था.

दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग
दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:47 PM IST

ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 'स्तब्ध' हैं और समझ नहीं पा रहे कि कैसे भारत की 'ए टीम' ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हरा दिया हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय टीम जीत की हकदार थी.

पोंटिंग ने कहा, "मैं स्तब्ध हूं कि ऑस्ट्रेलिया यह श्रृंखला नहीं जीत सकी. यह तो भारत की ए टीम थी और फिर भी इसने मैच जीत लिया."

उन्होंने कहा, "भारतीय टीम पिछले पांच या छह सप्ताह में जिन हालात से गुजरी है. कप्तान स्वदेश लौट गया और खिलाड़ियों की चोटों के बीच वे पूरी मजबूत टीम नहीं उतार सके. ऑस्ट्रेलिया ने तो पूरी मजबूत टीम के साथ खेला था, बस शुरूआत में डेविड वॉर्नर नहीं खेल सके थे."

भारतीय टीम की ऐतिहासीक जीत
भारतीय टीम की ऐतिहासीक जीत

संघर्ष की आग में तपकर कुंदन बने ऑस्ट्रेलिया में जीत के ये 'शिल्पकार'

उन्होंने कहा, "यह भारत की दूसरी चुनी हुई टीम भी नहीं थी क्योंकि इसमें भुवनेश्वर कुमार या ईशांत शर्मा भी नहीं थे. रोहित शर्मा भी आखिरी दो टेस्ट खेले."

पोंटिंग ने कहा, "उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला. टेस्ट मैच के सभी निर्णायक मौकों को भुनाया जो ऑस्ट्रेलिया नहीं कर सकी. दोनों टीमों में यही फर्क था. भारत इस जीत का हकदार था."

ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 'स्तब्ध' हैं और समझ नहीं पा रहे कि कैसे भारत की 'ए टीम' ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हरा दिया हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय टीम जीत की हकदार थी.

पोंटिंग ने कहा, "मैं स्तब्ध हूं कि ऑस्ट्रेलिया यह श्रृंखला नहीं जीत सकी. यह तो भारत की ए टीम थी और फिर भी इसने मैच जीत लिया."

उन्होंने कहा, "भारतीय टीम पिछले पांच या छह सप्ताह में जिन हालात से गुजरी है. कप्तान स्वदेश लौट गया और खिलाड़ियों की चोटों के बीच वे पूरी मजबूत टीम नहीं उतार सके. ऑस्ट्रेलिया ने तो पूरी मजबूत टीम के साथ खेला था, बस शुरूआत में डेविड वॉर्नर नहीं खेल सके थे."

भारतीय टीम की ऐतिहासीक जीत
भारतीय टीम की ऐतिहासीक जीत

संघर्ष की आग में तपकर कुंदन बने ऑस्ट्रेलिया में जीत के ये 'शिल्पकार'

उन्होंने कहा, "यह भारत की दूसरी चुनी हुई टीम भी नहीं थी क्योंकि इसमें भुवनेश्वर कुमार या ईशांत शर्मा भी नहीं थे. रोहित शर्मा भी आखिरी दो टेस्ट खेले."

पोंटिंग ने कहा, "उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला. टेस्ट मैच के सभी निर्णायक मौकों को भुनाया जो ऑस्ट्रेलिया नहीं कर सकी. दोनों टीमों में यही फर्क था. भारत इस जीत का हकदार था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.