सिडनी: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग नौ अप्रैल से शुरू होने जा रही लीग के आगामी 14वें सीजन के लिए रविवार को भारत के लिए रवाना हो गए.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, "सुरक्षित रहें. आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने का और इंतजार नहीं कर सकता."
पोंटिंग मुंबई पहुंचेंगे, जहां उनकी टीम ठहरी हुई है. मुंबई पहुंचने के बाद वे एक सप्ताह के क्वारंटीन में रहेंगे और फिर बायो सिक्योर बबल में जाएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद पोंटिंग को सबसे पहले टीम के कप्तान का चयन करना होगा, क्योंकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण लगभग पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कंधे में चोट लग गई थी.
ये भी पढ़े- VIDEO: बीच मैच में रोनाल्डो ने फेंका कैप्टन्स आर्मबैंड और मैदान से बाहर चले गए...
अय्यर की गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत, स्टीव स्मिथ और अजिंक्य रहाणे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बन सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स लीग के पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था.
IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स को अपना पहला मुकाबला 10 अप्रैल को मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलना है.