लखनऊ : वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. लेकिन उसके अलावा अपने खास ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ सोमवार को खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी कुछ ऐसा हुआ कि दर्शक और अंपायर भी हंसने लगे.
पोलार्ड अपनी टीम के लिए एक रन तो बचाया ही साथ ही अंपायर को अपना फैसला बदलने पर मजबूर भी कर दिया.
-
Pollard😂 pic.twitter.com/1ncUxUZamE
— RedBall_Cricket (@RedBall_Cricket) November 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Pollard😂 pic.twitter.com/1ncUxUZamE
— RedBall_Cricket (@RedBall_Cricket) November 11, 2019Pollard😂 pic.twitter.com/1ncUxUZamE
— RedBall_Cricket (@RedBall_Cricket) November 11, 2019
ये भी पढ़े- जानें कितने बजे से शुरू होगा डे-नाइट टेस्ट, BCCI ने दी जानकारी
ये सुनकर पोलार्ड ने बड़ी ही चतुराई दिखाते हुए गेंद को अपने हांथों से फेंका ही नहीं उनके इस कारनामें को देखकर बल्लेबाज के साथ-साथ अंपायर भी हसने लगें. हालांकि वे विकेट नहीं निकल सके.
आपको बता दें कि सलामी बल्लेबाज हजरतउल्लाह जजई (50) की ठोस शुरूआत के बाद हरफनमौला असगर अफगान (86) और मोहम्मद नवी (50 नाबाद) के बीच 127 रनों की उम्दा साझीदारी की मदद से अफगानिस्तान ने तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 249 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने शाई होप के शतक की बदौलत 49वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.