मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज के साथ पहली बार टेस्ट दौरे पर आए मध्यक्रम के बल्लेबाज एनक्रूमा बोनेर का मानना है कि इंग्लैंड में अगले सप्ताह से शुरू हो रही तीन टेस्ट की श्रृंखला में गेंद को देर से खेलना सफलता की कुंजी होगा.
जमैका के मध्यक्रम के बल्लेबाज ने चार दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद होने के बाद यह बात कही.
उन्होंने बताया कि टीम के तीन सप्ताह पहले यहां आने के बाद से तैयारियां अच्छी चल रही है. अभ्यास मैच के बाद टीम साउथम्पटन जाएगी जहां आठ जुलाई से पहला टेस्ट खेला जाएगा.
बोनेर ने वेस्टइंडीज क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, "मैंने 2011 और 2012 में दो टी20 मैच खेले हैं. पहला टी20 इंग्लैंड में ही खेला था जब डेरेन सैमी कप्तान थे. यहां सफल होने के लिए हालात के अनुकूल तेजी से ढलना होगा."
उन्होंने कहा, "गेंद को देर से खेलना सफलता की कुंजी रहेगा. उसके बल्ले तक आने का इंतजार करना होगा."
उन्होंने कहा, "टीम में बेहतरीन तालमेल है और हम यहां जीत के लक्ष्य से आए हैं. बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो गेंदबाजी आक्रमण उम्दा है ही. हम इस दौरे से जीतकर जा सकते हैं."
बता दें कि दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 8 से 12 जुलाई के बीच साउथैंप्टन में होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी.
सीरीज का दूसरा मैच 16 से 20 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 24 से 28 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में ही खेला जाएगा.