हैदराबाद: वर्कलोड मैनेजमेंट की परवाह न करते हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने कहा है कि वो इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अनुभव हासिल करना चाहते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने फर्ग्यूसन को लीग के 12वें संस्करण के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क की जगह टीम में शामिल किया है.
फर्ग्यूसन ने बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होने वाले मैच के पहले कहा,"ये दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक है. भारी संख्या में मौजूद दर्शकों के सामने और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने से आपको जो अनुभव मिलेगा, वो आपके करियर को आगे ले जाने में मदद करता है."
आपको बता दें कि फर्ग्यूसन साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम का हिस्सा थे और साल 2018 के आईपीएल नीलामी में वो अनसोल्ड रहे थे.
उन्होंने कहा,"कुछ महीनों में विश्व कप है. लेकिन इस समय मैं कोलकाता की टीम पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और उसकी जीत में योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं, जैसा कि हमने पहले मैच में किया था."