ETV Bharat / sports

2015 विश्वकप घुटने में फ्रेक्चर के साथ खेला था : शमी

author img

By

Published : Apr 16, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 1:58 PM IST

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुलासा किया है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित हुए 2015 विश्व कप को घुटने में फ्रेक्चर के साथ खेला था.

Ace Indian pacer Mohammad Shami, MS Dhoni
Ace Indian pacer Mohammad Shami, MS Dhoni

नई दिल्ली : 2015 विश्वकप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में मोहम्मद शमी दूसरे नंबर पर थे. उन्होंने सात मैचों में 17 विकेट लिए थे. इस लिस्ट में पहले नंबर पर तेज गेंदबाज उमेश यादव थे जिन्होंने 18 विकेट चटकाए थे.

Shami
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी

धोनी और नितिन पटेल को दिया श्रेय

शमी ने कहा, "मुझे 2015 विश्व कप के दौरान घुटने में चोट लगी थी. मैं पूरे टूर्नामेंट में खेले गए मैचों के बाद नहीं चल पाता था. मैंने नितिन पटेल के भरोसा पर 2015 विश्व कप खेला.

शमी ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान को इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान बताया, "पहले मैच में ही मेरे घुटने टूट गए थे. मेरी जांघें और घुटने एक ही आकार के हो गए थे. मैं रोज तीन दर्द निवारक दवाइयां लेता था.

Shami
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी

29 वर्षीय गेंदबाज ने पूर्व कप्तान एम.एस. को भी इसका श्रेय दिया जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दर्द के बावजूद खेलने के लिए प्रेरित किया. विशेष रूप से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सेमीफाइनल में जहां वे ऑस्ट्रेलिया से हार गए. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 329 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 233 रनों पर ही ढेर हो गई थी.

Team india, australia
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

मैच से पहले शमी ने कप्तान को दर्द के बारे में बताया

शमी ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले मैंने टीम को बताया कि मैं और दर्द नहीं सह सकता." माही भाई और प्रबंधन ने मुझ पर विश्वास दिखाया और उन्होंने वास्तव में मेरी क्षमताओं पर विश्वास रखा.

Team india , t20 WC
भारतीय टीम के खिलाड़ी

उन्होंने कहा, "मैंने मैच खेला और अपने शुरुआती स्पेल में सिर्फ 13 रन दिए. फिर मैं मैदान से बाहर चला गया और माही भाई से कहा कि मैं अब और गेंदबाजी नहीं कर सकता लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि वह पार्ट टाइम गेंदबाजों के पास नहीं जा सकते और उन्होंने कहा कि 60 से अधिक रन मत देना. मैं इस तरह की स्थिति में कभी नहीं रहा, कुछ ने कहा कि मेरा करियर खत्म हो गया है, लेकिन मैं अभी भी यहां हूं."

नई दिल्ली : 2015 विश्वकप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में मोहम्मद शमी दूसरे नंबर पर थे. उन्होंने सात मैचों में 17 विकेट लिए थे. इस लिस्ट में पहले नंबर पर तेज गेंदबाज उमेश यादव थे जिन्होंने 18 विकेट चटकाए थे.

Shami
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी

धोनी और नितिन पटेल को दिया श्रेय

शमी ने कहा, "मुझे 2015 विश्व कप के दौरान घुटने में चोट लगी थी. मैं पूरे टूर्नामेंट में खेले गए मैचों के बाद नहीं चल पाता था. मैंने नितिन पटेल के भरोसा पर 2015 विश्व कप खेला.

शमी ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान को इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान बताया, "पहले मैच में ही मेरे घुटने टूट गए थे. मेरी जांघें और घुटने एक ही आकार के हो गए थे. मैं रोज तीन दर्द निवारक दवाइयां लेता था.

Shami
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी

29 वर्षीय गेंदबाज ने पूर्व कप्तान एम.एस. को भी इसका श्रेय दिया जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दर्द के बावजूद खेलने के लिए प्रेरित किया. विशेष रूप से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सेमीफाइनल में जहां वे ऑस्ट्रेलिया से हार गए. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 329 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 233 रनों पर ही ढेर हो गई थी.

Team india, australia
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

मैच से पहले शमी ने कप्तान को दर्द के बारे में बताया

शमी ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले मैंने टीम को बताया कि मैं और दर्द नहीं सह सकता." माही भाई और प्रबंधन ने मुझ पर विश्वास दिखाया और उन्होंने वास्तव में मेरी क्षमताओं पर विश्वास रखा.

Team india , t20 WC
भारतीय टीम के खिलाड़ी

उन्होंने कहा, "मैंने मैच खेला और अपने शुरुआती स्पेल में सिर्फ 13 रन दिए. फिर मैं मैदान से बाहर चला गया और माही भाई से कहा कि मैं अब और गेंदबाजी नहीं कर सकता लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि वह पार्ट टाइम गेंदबाजों के पास नहीं जा सकते और उन्होंने कहा कि 60 से अधिक रन मत देना. मैं इस तरह की स्थिति में कभी नहीं रहा, कुछ ने कहा कि मेरा करियर खत्म हो गया है, लेकिन मैं अभी भी यहां हूं."

Last Updated : Apr 16, 2020, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.