एडिलेड : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि अब से सभी टेस्ट मैचों में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि दर्शकों के लिए यह बहुत अच्छा है क्योंकि टीवी पर यह शानदार दिखती है.
वॉर्न ने कहा, "मैं पिछले कुछ साल से कह रहा हूं. मेरा मानना है कि सभी टेस्ट मैचों में गुलाबी गेंद इस्तेमाल होनी चाहिए. दिन के मैचों में भी."
उन्होंने कहा, "गुलाबी गेंद को देखने में आसानी होती है. दर्शक भी आसानी से देख सकते हैं. टीवी पर भी देखने में यह अच्छी लगती है, इसलिए हमेशा गुलाबी गेंद का इस्तेमाल करना चाहिए."
वॉर्न ने साथ ही कहा कि लाल गेंद से गेंदबाजों को किसी भी तरह की मदद नहीं मिलती है.
पूर्व स्पिनर ने कहा, "लाल गेंद स्विंग नहीं होती है. इससे कोई मदद नहीं मिलती और 25 ओवरों के बाद यह नरम हो जाती है. इंग्लैंड में ड्यूक गेंद को छोड़कर यह बकवास है."
उन्होंने कहा, "60 ओवरों के बाद इसे बदला जा सकता है क्योंकि यह नरम हो जाती है. मैं चाहूंगा कि हर टेस्ट में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल हो."