कराची: पीसीबी संचालन बोर्ड ने कराची में इस महीने हुई बैठक में वसीम खान के तीन साल के अनुबंध में एक और साल के विस्तार मांगने के मुद्दे पर चर्चा और समीक्षा की.
रिपोर्ट में कहा गया कि संचालन बोर्ड उन्हें विस्तार देने के पक्ष में हैं लेकिन इस पर कोई भी फैसला या घोषणा तभी होगी जब बोर्ड के सरंक्षक प्रधानमंत्री इमरान खान पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी के भविष्य पर फैसला कर लेंगे कि उनका इस साल सितंबर में खत्म हो रहा तीन साल का कार्यकाल बढ़ाया जाए या नहीं.
एहसान मनी से हाल ही में जब उनके भविष्य के प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मैंने सितंबर 2018 में जो लक्ष्य निर्धारित किए थे उन्हें लगभग मैंने हासिल कर लिया है. अगर मुझे अपने पद को जारी रखने के लिए पूछा जाएगा तो मैं इस पर विचार करुगा और फिर निर्णय लूंगा.''
ये भी पढ़ें- आईपीएल में न खेलने देने से इंग्लैंड बेस्ट खिलाड़ियों को खो सकता है : जाइल्स
एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि वसीम खान स्पष्ट रूप से 2021, 22 और 23 के रूप में एक विस्तार चाहते थे, पाकिस्तान ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी शीर्ष टीमों को अगले दो वर्षों में पूरी सीरीज के लिए देश का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है और सीईओ वहां जाना चाहते हैं. इस उपलब्धि को देखने के लिए वहां पर होना चाहते हैं.
इंग्लैंड ने 2006 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 1998 में पाकिस्तान आया था.