ETV Bharat / sports

'अगर 90 के दशक की पाकिस्तान टीम को क्वॉरंटीन में रखा जाता तो खिलाड़ी आपस में ही लड़ लेते'

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 7:21 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुदस्सर नजर ने कहा कि अभी के खिलाड़ियों की हिम्मत को सलाम करना पड़ेगा कि वो इस स्थिति में खुद को संभाले हुए हैं और सारे नियमों का पालन सही तरीके से कर रहे हैं जो कि काबिल-ए-तारीफ है.

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

कराची: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुदस्सर नजर का मानना है कि अगर पाकिस्तान की अतीत की राष्ट्रीय टीमों को मौजूदा टीम की तरह पृथकवास में रखा जाता तो खिलाड़ी आपस में ही लड़ बैठते.

इंग्लैंड में अगले महीने से होने वाली टेस्ट और टी-20 सीरीज से पहले पाकिस्तानी टीम को पृथकवास में रखा गया है. खिलाड़ी पृथकवास पूरा होने के बाद ईसीबी की ओर से निर्धारित नियमों का पालन करते हुए सीरीज में हिस्सा लेंगे.

Pakistan Cricket Team, Mudassar Nazar
मुदस्सर नजर

हाल तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की राष्ट्रीय अकादमी के प्रमुख रहे मुदस्सर ने दावा किया कि उन्हें बताया गया है कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए इंग्लैंड में बनाए जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में खिलाड़ी बोर हो रहे हैं और थकान महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अभी के खिलाड़ियों की हिम्मत को सलाम करना पड़ेगा कि वो इस स्थिति में खुद को संभाले हुए हैं और सारे नियमों का पालन सही तरीके से कर रहे हैं जो कि काबिल-ए-तारीफ है.

Pakistan Cricket Team, Mudassar Nazar
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

मुदस्सर ने एक पाकिस्तानी समाचार चैनल से कहा, "मुझे नहीं लगता कि इस तरह का माहौल क्रिकेट के लिए आदर्श है. मैंने सुना है कि कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों के कारण इंग्लैंड में खिलाड़ी ऊब रहे हैं और थकान महसूस कर रहे हैं."

उन्होंने कहा, "मैं हैरान हूं कि अगर 1990 के दशक की तरह की टीम को इस तरह कोरोना वायरस के हालात में रहना पड़ता को क्या होता. मुझे लगता है कि अब तक कुछ खिलाड़ी लड़ने लगते और एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने पहुंच जाते."

Pakistan Cricket Team, Mudassar Nazar
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच 5-9 अगस्त से ओल्ड ट्रैफर्ड के मैनचेस्टर में खेला जाना है, जिसके बाद 13 से 17 अगस्त और 21 अगस्त से 25 अगस्त तक एगस बाउल, साउथैंप्टन में बैक टू बैक टेस्ट होंगे.

इसके बाद फिर से मैनचेस्टर में पाकिस्तान की टीम वापस आ जाएगी, क्योंकि ओल्ड ट्रैफर्ड तीन टी20 इंटरनेशनल मैच क्रमशः 28 और 30 अगस्त के अलावा 1 सितंबर को खेला जाएगा.

कराची: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुदस्सर नजर का मानना है कि अगर पाकिस्तान की अतीत की राष्ट्रीय टीमों को मौजूदा टीम की तरह पृथकवास में रखा जाता तो खिलाड़ी आपस में ही लड़ बैठते.

इंग्लैंड में अगले महीने से होने वाली टेस्ट और टी-20 सीरीज से पहले पाकिस्तानी टीम को पृथकवास में रखा गया है. खिलाड़ी पृथकवास पूरा होने के बाद ईसीबी की ओर से निर्धारित नियमों का पालन करते हुए सीरीज में हिस्सा लेंगे.

Pakistan Cricket Team, Mudassar Nazar
मुदस्सर नजर

हाल तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की राष्ट्रीय अकादमी के प्रमुख रहे मुदस्सर ने दावा किया कि उन्हें बताया गया है कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए इंग्लैंड में बनाए जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में खिलाड़ी बोर हो रहे हैं और थकान महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अभी के खिलाड़ियों की हिम्मत को सलाम करना पड़ेगा कि वो इस स्थिति में खुद को संभाले हुए हैं और सारे नियमों का पालन सही तरीके से कर रहे हैं जो कि काबिल-ए-तारीफ है.

Pakistan Cricket Team, Mudassar Nazar
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

मुदस्सर ने एक पाकिस्तानी समाचार चैनल से कहा, "मुझे नहीं लगता कि इस तरह का माहौल क्रिकेट के लिए आदर्श है. मैंने सुना है कि कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों के कारण इंग्लैंड में खिलाड़ी ऊब रहे हैं और थकान महसूस कर रहे हैं."

उन्होंने कहा, "मैं हैरान हूं कि अगर 1990 के दशक की तरह की टीम को इस तरह कोरोना वायरस के हालात में रहना पड़ता को क्या होता. मुझे लगता है कि अब तक कुछ खिलाड़ी लड़ने लगते और एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने पहुंच जाते."

Pakistan Cricket Team, Mudassar Nazar
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच 5-9 अगस्त से ओल्ड ट्रैफर्ड के मैनचेस्टर में खेला जाना है, जिसके बाद 13 से 17 अगस्त और 21 अगस्त से 25 अगस्त तक एगस बाउल, साउथैंप्टन में बैक टू बैक टेस्ट होंगे.

इसके बाद फिर से मैनचेस्टर में पाकिस्तान की टीम वापस आ जाएगी, क्योंकि ओल्ड ट्रैफर्ड तीन टी20 इंटरनेशनल मैच क्रमशः 28 और 30 अगस्त के अलावा 1 सितंबर को खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.