बैंगलुरू : पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने टीम का रिलीज करने के बाद शुक्रिया अदा किया है. आपको बता दें कि आईपीएल 2021 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेन और रिलीज की लिस्ट जारी की थी.
-
An absolute honour to be released after being retired . ... thank you @RCBTweets
— parthiv patel (@parthiv9) January 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">An absolute honour to be released after being retired . ... thank you @RCBTweets
— parthiv patel (@parthiv9) January 20, 2021An absolute honour to be released after being retired . ... thank you @RCBTweets
— parthiv patel (@parthiv9) January 20, 2021
आरसीबी ने पार्थिव पटेल को रिलीज कर दिया है. 35 वर्षीय पटेल साल 2018 से इस टीम के साथ थे और उन्होंने पिछले महीने ही अपने संन्यास की घोषणा की थी. युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिकल के कारण उनको मौके नहीं मिल पा रहे थे.
पार्थिव ने ट्वीट कर लिखा- संन्यास लेने के बाद रिलीज होने से खुश हूं. शुक्रिया आरसीबी.
यह भी पढ़ें- हैरी केन हुए RCB में न चुने जाने से 'निराश', बोले- लड़कों को चीयर करूंगा!
आरसीबी द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी - विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिकल, गुरकीरत सिंह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जोशुआ फिलिप, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, एडम जंपा.