ETV Bharat / sports

लक्ष्मण ने बांधे पंत के तारीफों के पूल, कहा- अधिक मौके दिए जाने की जरूरत - वीवीएस लक्ष्मण news

पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, "मेरा मानना है कि ऋषभ पंत को शामिल करना बहुत अच्छा फैसला है और उम्मीद कि वे एक या दो पारियों से उसका आकलन नहीं करेंगे क्योंकि अगर आप विश्व कप को ध्यान में रख रहे हैं तो उसे अधिक मौके मिलने चाहिए."

Rishabh Pant
Rishabh Pant
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 3:10 PM IST

मुंबई : पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि ऋषभ पंत टी20 प्रारूप में भारत के लिए मैच विजेता बन सकते हैं और आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें अधिक मौके दिए जाने की जरूरत है.

इस 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे में उन्हें सीमित ओवरों की टीम में नहीं रखा गया था.

ये भी पढ़े- अश्विन और ब्यूमोंट चुने गए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

पंत ने टेस्ट मैचों में शानदार फॉर्म दिखाई तथा भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में चौथे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली.

वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण

लक्ष्मण ने कहा, "हमने उसे दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से दबाव में खेलते हुए मैच जिताते देखा है. बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के कारण वह विकल्प देता है जहां एक बार उसके चलने पर विरोधी कप्तान परेशानी में पड़ सकता है."

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि उसे शामिल करना बहुत अच्छा फैसला है और उम्मीद कि वे एक या दो पारियों से उसका आकलन नहीं करेंगे क्योंकि अगर आप विश्व कप को ध्यान में रख रहे हैं तो उसे अधिक मौके मिलने चाहिए. एक बार उसे यह सुरक्षा मिलने पर हम जानते हैं कि वह अकेले दम पर मैच जीत सकता है."

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 118 गेंदों पर 101 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने सिडनी में 97 और ब्रिस्बेन में नाबाद 89 रन बनाए थे. भारत 12 मार्च से पांच टी20 मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड का सामना करेगा.

Rishabh Pant
ऋषभ पंत

ये भी पढ़े- भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का वजन अचानक घट गया था : स्टोक्स

भारत की तरफ से 134 टेस्ट मैच खेलने वाले लक्ष्मण का मानना है कि हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के साथ पंत भी टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकता है.

उन्होंने कहा, "ऐसी स्थिति में भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका मजबूत होगी क्योंकि पिछले एक डेढ़ साल में हम हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा पर काफी निर्भर है."

लक्ष्मण ने कहा, "लेकिन अगर भारतीय बल्लेबाजी क्रम में एक बल्लेबाज ऐसा है जो पहली गेंद से ही अपने शॉटस खेल सकता है तो वह पंड्या है. पंत ने टेस्ट मैचों में न सिर्फ फॉर्म दिखाई बल्कि जिस परिपक्वता के साथ बल्लेबाजी की मुझे लगता है कि वह मैच विजेता बनेगा."

लक्ष्मण ने मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की भी प्रशंसा की जिन्हें पहली बार टी20 टीम में जगह दी गई है.

लक्ष्मण ने कहा, "वह इसका हकदार था. मेरा मानना है कि वह (सूर्यकुमार) विशेषकर भारत में युवाओं के लिए रोल मॉडल है. हम पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि उसे अंतिम एकादश में जगह मिलेगी लेकिन वह निश्चित तौर पर इस टी20 भारतीय टीम में जगह का हकदार था."

मुंबई : पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि ऋषभ पंत टी20 प्रारूप में भारत के लिए मैच विजेता बन सकते हैं और आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें अधिक मौके दिए जाने की जरूरत है.

इस 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे में उन्हें सीमित ओवरों की टीम में नहीं रखा गया था.

ये भी पढ़े- अश्विन और ब्यूमोंट चुने गए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

पंत ने टेस्ट मैचों में शानदार फॉर्म दिखाई तथा भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में चौथे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली.

वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण

लक्ष्मण ने कहा, "हमने उसे दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से दबाव में खेलते हुए मैच जिताते देखा है. बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के कारण वह विकल्प देता है जहां एक बार उसके चलने पर विरोधी कप्तान परेशानी में पड़ सकता है."

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि उसे शामिल करना बहुत अच्छा फैसला है और उम्मीद कि वे एक या दो पारियों से उसका आकलन नहीं करेंगे क्योंकि अगर आप विश्व कप को ध्यान में रख रहे हैं तो उसे अधिक मौके मिलने चाहिए. एक बार उसे यह सुरक्षा मिलने पर हम जानते हैं कि वह अकेले दम पर मैच जीत सकता है."

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 118 गेंदों पर 101 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने सिडनी में 97 और ब्रिस्बेन में नाबाद 89 रन बनाए थे. भारत 12 मार्च से पांच टी20 मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड का सामना करेगा.

Rishabh Pant
ऋषभ पंत

ये भी पढ़े- भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का वजन अचानक घट गया था : स्टोक्स

भारत की तरफ से 134 टेस्ट मैच खेलने वाले लक्ष्मण का मानना है कि हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के साथ पंत भी टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकता है.

उन्होंने कहा, "ऐसी स्थिति में भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका मजबूत होगी क्योंकि पिछले एक डेढ़ साल में हम हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा पर काफी निर्भर है."

लक्ष्मण ने कहा, "लेकिन अगर भारतीय बल्लेबाजी क्रम में एक बल्लेबाज ऐसा है जो पहली गेंद से ही अपने शॉटस खेल सकता है तो वह पंड्या है. पंत ने टेस्ट मैचों में न सिर्फ फॉर्म दिखाई बल्कि जिस परिपक्वता के साथ बल्लेबाजी की मुझे लगता है कि वह मैच विजेता बनेगा."

लक्ष्मण ने मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की भी प्रशंसा की जिन्हें पहली बार टी20 टीम में जगह दी गई है.

लक्ष्मण ने कहा, "वह इसका हकदार था. मेरा मानना है कि वह (सूर्यकुमार) विशेषकर भारत में युवाओं के लिए रोल मॉडल है. हम पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि उसे अंतिम एकादश में जगह मिलेगी लेकिन वह निश्चित तौर पर इस टी20 भारतीय टीम में जगह का हकदार था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.