ETV Bharat / sports

VIDEO: पांड्या परिवार ने मेडिकल स्टाफ के लिए भेजा संदेश, सलामी देते हुए किया आभार व्यक्त - HARDIK PANDYA

हार्दिक पांड्या और उनके परिवार ने रविवार को शाम पांच बजे मेडिकल स्टाफ को खास तरीके से धन्यवाद किया है.

Pandya
Pandya
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 4:53 PM IST

बड़ोदा : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने रविवार को पंखुड़ी और नताशा के साथ मिल कर शाम पांच बजे डॉक्टर, नर्स और उन अन्य लोगों का शुक्रिया अदा किया है. हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वे अपने बड़े भाई क्रुणाल, भाभी पंखुड़ी और मंगेतर नताशा के साथ सलाम ठोक रहे थे.

  • Salute to all the medical staff and other emergency personnel who are fighting the virus selflessly. We are forever indebted to you. You are the real Heroes. 🙏🏾 pic.twitter.com/ikYM5aR2WW

    — hardik pandya (@hardikpandya7) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हार्दिक ने ये वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा - सभी मेडिकल स्टाफ और उन सभी लोगों को जो वायरस से खुद की चिंता किए बिना लड़ रहे हैं. हम लोग आपके आभारी हैं. आप लोग असल हीरो हो.

गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता से 'जनता कर्फ्यू' करने का एलान किया था. सभी खिलाड़ी और बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने घरों में बंद हैं और लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि सभी लोग अपने घरों में रहें ताकि ये वायरस और न फैले.

हार्दिक पांड्या का वनडे स्टैट्स
हार्दिक पांड्या का वनडे स्टैट्स

यह भी पढ़ें- ये समय मानवता का है ना कि हिंदू-मुस्लिम करने का : शोएब अख्तर

रविवार की शाम देशभर के सभी लोग अपने-अपने छतों, आंगन और बालकनी में जमा हो कर उन लोगों का शुक्रिया अदा करने उतरे जो लोग अपने जान की परवाह किए बिना देश की सेवा में लगे हैं. पूर्व क्रिकेट सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, हरभजन सिंह और कई खिलाड़ियों ने अपने परिवार के साथ मिल कर शाम पांच बजे अपना आभार व्यक्त किया है.

बड़ोदा : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने रविवार को पंखुड़ी और नताशा के साथ मिल कर शाम पांच बजे डॉक्टर, नर्स और उन अन्य लोगों का शुक्रिया अदा किया है. हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वे अपने बड़े भाई क्रुणाल, भाभी पंखुड़ी और मंगेतर नताशा के साथ सलाम ठोक रहे थे.

  • Salute to all the medical staff and other emergency personnel who are fighting the virus selflessly. We are forever indebted to you. You are the real Heroes. 🙏🏾 pic.twitter.com/ikYM5aR2WW

    — hardik pandya (@hardikpandya7) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हार्दिक ने ये वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा - सभी मेडिकल स्टाफ और उन सभी लोगों को जो वायरस से खुद की चिंता किए बिना लड़ रहे हैं. हम लोग आपके आभारी हैं. आप लोग असल हीरो हो.

गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता से 'जनता कर्फ्यू' करने का एलान किया था. सभी खिलाड़ी और बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने घरों में बंद हैं और लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि सभी लोग अपने घरों में रहें ताकि ये वायरस और न फैले.

हार्दिक पांड्या का वनडे स्टैट्स
हार्दिक पांड्या का वनडे स्टैट्स

यह भी पढ़ें- ये समय मानवता का है ना कि हिंदू-मुस्लिम करने का : शोएब अख्तर

रविवार की शाम देशभर के सभी लोग अपने-अपने छतों, आंगन और बालकनी में जमा हो कर उन लोगों का शुक्रिया अदा करने उतरे जो लोग अपने जान की परवाह किए बिना देश की सेवा में लगे हैं. पूर्व क्रिकेट सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, हरभजन सिंह और कई खिलाड़ियों ने अपने परिवार के साथ मिल कर शाम पांच बजे अपना आभार व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.