कराची : पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में से पहले मैच की पूर्व संध्या में श्रीलंकाई कप्तान लाहिरू थिरिमाने ने कहा कि पाकिस्तान में उनकी टीम को शीर्ष स्तर की सुरक्षा दी गई है पर अब जरूरी है कि सभी क्रिकेट पर ध्यान दे.
इससे पहले 10 श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के दौरे पर आने से मना कर दिया था. जिसमें वनडे कप्तान दिमुथ करूनारत्ने और टी-20 कप्तान लसिथ मलिंगा भी शामिल थे.
2009 में श्रीलंकाई टीम की बस पर हमला होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई अंतरराष्ट्रीय टीम दो हफ्ते के लिए पाकिस्तान दौरे पर आई हो.
उस हमले में 8 नागरिकों की जान गई थी और कई खिलाड़ी घायल हुए थे जिसके बाद बड़ी-बड़ी टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था.
इससे पहले 2017 में जब श्रीलंका और पाकिसितान आमने- सामने हुए थे तब पाकिस्तान ने 5-0 से हराकर यूएई में जीत हासिल की थी.
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद पहली बार अपने धर में वनडे टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.