करांची : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को हाल हीं में घरेलू सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ मिली हार काफी महंगी पड़ गई जिसके चलते सरफराज से टेस्ट और टी-20 की कप्तानी छीन ली गई थी लेकिन अब सरफराज की टीम में मौजूदगी के लेकर पीसीबा ने एक बड़ा फैसला लिया है.
पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट और टी-20 टीम की घोषणा कर दी है जिससे सरफराज को बाहर रखा गया है.
अब सरफराज की जगह मोहम्मद रिजवान को टेस्ट और टी-20 में विकेटकीपर के तौर पर टीम से जुड़ने का मौका दिया गया है.
पीसीबी की इस घोषणा के बाद से ही सरफराज के फैंस ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.
दरअसल, पाकिस्तानी फैंस सरफराज के साथ हो रहे बर्ताव से दुखी हैं और उनका मानना है कि पूर्व कप्तान के साथ पीसीबी द्वारा की गई बदसलूकी बिलकुल भी जायज नहीं है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तानी दौरे की शुरूआत 3 नवंबर से होनी है जिसमें नए टेस्ट कप्तान अजहर अली और टी-20 के कप्तान बाबर आजम पाकिस्तानी टीम की कमान संभालते नजर आएंगे.