हैदराबाद : पाकिस्तान ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. शादाब खान की जगह शाहीन अफरीदी को मौका मिला है. बारिश के कारण श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का पिछला मुकाबला रद्द हो गया था. ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस के स्थान पर शॉन मार्श और एडम जंपा की जगह केन रिचर्डसन को मौका दिया है.
आपको बता दें कि आखिरी बार दोनों टीमें लार्ड्स के मैदान पर 4 सितंबर 2004 को भिड़ी थीं. तब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 10 रन से हराया था. इंग्लैंड के मैदान पर पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी जीत 19 जून 2001 को नॉटिंघम के मैदान पर मिली थी. तब पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया था. इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 8 वनडे हुए हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 5 और पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं.
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 साल से नहीं जीता पाकिस्तान वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 9 मैच हुए हैं. इनमें से 5 में ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल करने में सफल रही है। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी जीत 19 मार्च 2011 को मिली थी. तब उसने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था.
टीम :
पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हसन अली, वहाब रियाज और मोहमद आमिर
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन