हैदराबाद : पाकिस्तान क्रिकेट फैंस का अपने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को देखने का इंतजार लंबा हो गया. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीनों वनडे मैचों कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. जोकि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.
30 सितंबर को खेला जाएगा दूसरा वनडे
27 सितंबर को पहला वनडे मैच बारिश की वजह से धुल गया. बारिश की वजह से मैदान को फिर से खेलने के लिए तैयार करने में समय लगेगा. जिसकी वजह से दोनों बोर्ड ने ये फैसला किया कि मैच को 29 सितंबर की बजाय 30 सितंबर को खेला जाए.
विश्वकप के बाद पहली बार खेलेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम ने विश्वकप 2019 के बाद कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. आपको बता दें कि कराची के नेशनल स्टेडियम में 10 साल बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद से ये पहला मौका होगा जब पाकिस्तान के घर पर कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा .
लांस क्लूजनर बने अफगानिस्तान के नए कोच
गौरतलब है कि श्रीलंकाई टीम के 10 प्रमुख खिलाड़ियों ने सुरक्षा के चलते इस दौरे से पहले ही अपने नाम वापस ले लिए थे.