हैदराबाद : कराची के नेशनल स्टेडियम में 10 साल बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद से ये पहला मौका होगा जब पाकिस्तान के घर पर कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा.
खिलाड़ियों ने सीरीज से वापस लिया नाम
हालाकिं दौरे की घोषणा के बाद अधिकतर श्रीलंकाई खिलाड़ी जैसे निरोशन डिक्वेला, कुसल परेरा, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अकिला धनंजया, एंजेलो मैथ्यूज, सुरंगा लकमल, दिनेश चंडीमल, दिमुथ करुणारत्ने और लसिथ मलिंग ने दौरे का हिस्सा होने से मना कर दिया.
3 वनडे और 3 टी20 सीरीज
श्रीलंका की टीम यहां 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज के बाद टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. जोकि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.
पाकिस्तान टीम : सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, आसिफ अली, फखर जमान, हारिस सोहेल, मोहम्मद हसनैन, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान उस्मान खान शिनवारी, वहाब रियाज
श्रीलंका टीम : लाहिरु थिरिमाने (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलाका, सदेरा समाराविक्रमा, अविष्का फर्नांडो, ओषदा फर्नांडो, शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, मिनोद भानुका, एंजेलो परेरा, वानिन्दु हसरंगा, लखन संदाकन, नुवान प्रदीप, इसिरू उडाना, उड़ीसा उदाना.