कोलंबो : श्रीलंका लगभग दो साल के अंतराल के बाद इस साल पाकिस्तान में तीन सीमित ओवरों के क्रिकेट मैच खेलेगा. खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने इसकी जानकारी दी.
दौरे की तारीखों ने घोषणा नहीं की गई है लेकिन फर्नांडो ने कहा कि मैच इस साल खेले जाएंगे. फर्नांडो ने हालांकि कहा कि सुरक्षा कारणों से दो टेस्ट यूएई में होंगे जहां पाकिस्तान ने अपनी काफी घरेलू सीरीज आयोजित की हैं.आपको बता दें कि 2009 में पाकिस्तान में खेलने गई श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले श्रीलंका के कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के लोग घायल हो गए थे. अक्टूबर 2017 में श्रीलंका ने लाहौर में एक टी20 मैच खेला था.
श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम
वनडे
27 सितंबर – पहला वनडे, कराची
29 सितंबर – दूसरा वनडे, कराची
2 अक्टूबर – तीसरा वनडे, कराची
टी20
5 अक्टूबर – पहला टी20, लाहौर
7 अक्टूबर – दूसरा टी20, लाहौर
9 अक्टूबर – तीसरा T20, लाहौर