कराची : पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान अहजर अली ने पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने खुद को उनका फैन बताया है. अली का ये कमेंट तब आया जब सरफराज ने उर्दू में एक ट्वीट लिखा. उनका ये ट्वीट लोगों द्वारा की गई आलोचनाओं को लेकर था. ये आलोचना तब हुई जब उन्होंने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली को स्टंप आउट नहीं कर सके थे.
अजहर अली ने उनके ट्वीट के जवाब में लिखा- भैया आपके ढेरों फैन हैं, मैं भी उनमें से एक हूं और आप उन कुछ लोगों को अपने प्रदर्शन के साथ जवाब देंगे. इंशाहअल्लाह आपने पाकिस्तान के लिए बहुत कुछ किया है और भविष्य में भी करेंगे और शुक्रिया आपने पूरे टूर में पॉजिटिव एनर्जी दी. स्टे स्ट्रॉन्ग.
गौरतलब है कि सरफराज ने भी इससे पहले अजहर अली को हौसला दिया था जब सब उनकी कप्तानी को ट्रोल कर रहे थे. अली को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद ट्रोल किया गया था. अहमद को इंग्लिश टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में खेलने का मौका मिला था. उनको बल्लेबाजी करने का मौका तो नहीं मिल सका लेकिन लोगों ने उनको सोशल मीडिया पर एक आसान स्टंपिंग करने के कारण ट्रोल किया था.
![सरफराज अहमद का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विकेटकीपिंग रिकॉर्ड्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8672402_sarfaraz-ahmed.jpg)
यह भी पढ़ें- यूजी ने बनाया मंगेतर के साथ फनी वीडियो, क्रिस गेल ने यूं धमकाया!
मोईन अली नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए जिनको अहमद स्टंप आउट नहीं कर सके. हालांकि वो मैच पाकिस्तान ने 5 रन से जीत लिया था और सीरीज को ड्रॉ कर दिया था.