लाहौर : 19 साल 183 दिनों के पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने आज श्रीलंका के खिलाफ अपनी खतरनाक गेंदबाजी का नमूना पेश किया. उन्होंने तीन गेंदों में तीन श्रीलंकाई खिलाड़ियों का शिकार किया. उन्होंने हैट्रिक ली और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा करने वाले सबसे युवा गेंदबाज भी बन गए हैं.
श्रीलंका के भनुका राजपकसा (32), दसुन शनाका (17) और सनथ जयसूर्या (2) को आउट किया था. आपको बता दें कि टॉस जीत कर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. गौरतलब है कि हसनैन का ये दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच था.
-
HATTRICK FOR MOHAMMAD HASNAIN!!!! pic.twitter.com/PcbdPJCrHC
— ICC (@ICC) October 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">HATTRICK FOR MOHAMMAD HASNAIN!!!! pic.twitter.com/PcbdPJCrHC
— ICC (@ICC) October 5, 2019HATTRICK FOR MOHAMMAD HASNAIN!!!! pic.twitter.com/PcbdPJCrHC
— ICC (@ICC) October 5, 2019
यह भी पढ़ें- रोजर फेडरर ने फैंस से पूछा ऐसा सवाल कि लग गई तस्वीरों की झड़ी
इससे पहले कराची में खेले गए वनडे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया था. उन्होंने वनडे सीरीज भी 2-0 से जीती थी. दूसरा वनडे उन्होंने 67 रनों से अपने नाम किया था.