कराची: पाकिस्तान की केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किए गए तेज गेंदबाज हसन अली पीठ की चोट से परेशान हैं, जिसका उन्हें विदेश में आपरेशन करवाना पड़ सकता है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार हसन पिछले साल विश्व कप से ही चोट से जूझ रहे हैं और फरवरी मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने के बाद वह पीठ दर्द से परेशान हैं.
सूत्रों ने कहा, ‘अप्रैल से ही वह पीठ दर्द से परेशान हैं और पीसीबी ने उनकी चिकित्सा रिपोर्ट ऑस्ट्रेलिया और कुछ अन्य देशों के विशेषज्ञों के पास भेजी है.'
उन्होंने कहा कि अगर विशेषज्ञ पीठ की समस्या के लिए आपरेशन की सलाह देते हैं तो बोर्ड उन्हें ऑस्ट्रेलिया या किसी भी अन्य देश में भेजने के लिए तैयार है.
सूत्रों ने कहा, "हसन के पास दो ही विकल्प हैं या तो वह लंबी अवधि का उपचार ले या फिर आपरेशन करवाए, लेकिन सब कुछ विदेशी विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा."
हसन अली ने अब तक पाकिस्तान के लिए 53 वनडे मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 29.03 की औसत के साथ 82 विकेट लिए है. इसके अलावा उन्होंने 30 टी-20 और 9 टेस्ट मैचों में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें क्रमश उन्होंने 35 और 31 विकेट लिए है.