हैदराबाद : पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी आईपीएल के मैचों को देखने के लिए सोशल मीडिया पर विकल्प तलाश रहे हैं. आपको बता दें कि आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी आईपीएल में खेलते थे.
जिसके बाद उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बावजूद पाकिस्तान में ये लीग क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है. राजनयिक तनाव के कारण पाकिस्तान सरकार ने टीवी पर भारतीय कार्यक्रमों के प्रसारण और सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों को दिखाने पर रोक लगा दी है.
पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, ‘पीएसएल के दौरान जिस तरह भारतीय कंपनियों और सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट के साथ सलूक किया, हम यह बर्दाश्त नहीं कर सकते कि हमारे यहां आईपीएल दिखाया जाए.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेना की कैप पहनकर मैच खेला था जिसके बाद पाकिस्तान ने आईसीसी से भारत के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा था लेकिन आईसीसी ने कहा कि बीसीसीआई ने पहले ही इसकी अनुमति ले ली थी.