कराची: पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह ने इसी तरह का बयान तब भी दिया था जब इससे पहले पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरों पर हार का सामना करना पड़ा था.
मिसबाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी पोडकास्ट में कहा, ''हमारे प्रदर्शन के लिए हम आलोचना किए जाने के हकदार हैं. जब लोग आपसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और आप ऐसा नहीं करते तो उनका आपकी आलोचना करना गलत नहीं है.'' मिसबाह ने कहा कि उनकी टीम ने खेल के सभी विभागों में खराब प्रदर्शन किया था.
-
Misbah-ul-Haq features in 29th episode of PCB Podcast
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🎧 https://t.co/O6IYKkXayj
🎥 https://t.co/7uFEXeENVl#HarHaalMainCricket pic.twitter.com/8c1w7uWw6y
">Misbah-ul-Haq features in 29th episode of PCB Podcast
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 7, 2021
🎧 https://t.co/O6IYKkXayj
🎥 https://t.co/7uFEXeENVl#HarHaalMainCricket pic.twitter.com/8c1w7uWw6yMisbah-ul-Haq features in 29th episode of PCB Podcast
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 7, 2021
🎧 https://t.co/O6IYKkXayj
🎥 https://t.co/7uFEXeENVl#HarHaalMainCricket pic.twitter.com/8c1w7uWw6y
उन्होंने कहा, ''हमने जिस तरह से पहले टेस्ट में जज्बा दिखाया था, वो बहुत अच्छा था और हर किसी को दूसरे टेस्ट में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमारे पास सीरीज में मैच जीतने के मौके थे लेकिन हमने इसका फायदा नहीं उठाया.''
कप्तान केन विलियमसन के दोहरे शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने बुधवार को हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 176 रनों से हराया.
NZ vs PAK : दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया, बनी दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम
पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 362 रन से पिछड़ने के बाद चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 186 रन पर आउट हो गयी. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के पहली पारी के 297 रन के जवाब में अपनी पहली पारी छह विकेट पर 659 रन पर समाप्त घोषित की थी.