ETV Bharat / sports

UAE के साथ मिलकर आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए बोली लगाना चाहता है PCB - आईसीसी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान मनी के अनुसार वो संयुक्त राज्य अमीरात (यूएई) के अध्यक्ष के साथ मिलकर आईसीसी की छह प्रतियोगिताओं में से पांच के लिए संयुक्त बोली लगाने की योजना बना रहे हैं.

PCB chairman Ehsan Mani
PCB chairman Ehsan Mani
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 10:20 AM IST

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) 2023 से 2031 के बीच होने वाली आईसीसी प्रतियोगिताओं में बोली लगाने की कोशिश करेगा और वह इनमें से कम से कम एक या दो हासिल करने की उम्मीद कर रहा है.

संयुक्त रूप से बोली लगाने के बारे में सोचा है

UAE
संयुक्त राज्य अमीरात (यूएई) लोगो

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान ने पीसीबी पोडकास्ट में कहा, ''हमने छह में से पांच प्रतियोगिताओं की मेजबानी की इच्छा व्यक्त की थी और सच कहूं तो संभावना है कि हमें एक या दो से ज्यादा नहीं मिलें लेकिन हमने इसके लिए एक अन्य देश के साथ संयुक्त रूप से बोली लगाने के बारे में सोचा है.''

उन्होंने कहा, ''मैंने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के साथ बात शुरू कर दी है ताकि एक साथ बोली लगाने से मेजबानी का मौका बढ़ जाएगा लेकिन इसके लिए सहयोग की जरूरत है.''

ICC
आईसीसी लोगो

मैच फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए कानून

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने क्रिकेट में मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए सरकार से कानून बनाने का आग्रह किया है.

पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि फिलहाल उनके पास भ्रष्टाचार के मामलों की गहन जांच के लिए गवाहों को बुलाने या बैंक खाते जांचने का वैधानिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि पीसीबी उस प्रक्रिया को करीब से समझ रहा है जिसे श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने मैच फिक्सरों के खिलाफ कानून बनाने के दौरान अपनाया था.

PCB
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लोगो

पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने मंगलवार को कहा, ''मैं पहले ही सरकार से इस बारे में बात कर चुका हूं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसे क्रिकेट खेलने वाले देश पहले ही मैच फिक्सिंग को आपराधिक मामला बनाने से जुड़ा कानून बना चुके हैं.''

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) 2023 से 2031 के बीच होने वाली आईसीसी प्रतियोगिताओं में बोली लगाने की कोशिश करेगा और वह इनमें से कम से कम एक या दो हासिल करने की उम्मीद कर रहा है.

संयुक्त रूप से बोली लगाने के बारे में सोचा है

UAE
संयुक्त राज्य अमीरात (यूएई) लोगो

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान ने पीसीबी पोडकास्ट में कहा, ''हमने छह में से पांच प्रतियोगिताओं की मेजबानी की इच्छा व्यक्त की थी और सच कहूं तो संभावना है कि हमें एक या दो से ज्यादा नहीं मिलें लेकिन हमने इसके लिए एक अन्य देश के साथ संयुक्त रूप से बोली लगाने के बारे में सोचा है.''

उन्होंने कहा, ''मैंने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के साथ बात शुरू कर दी है ताकि एक साथ बोली लगाने से मेजबानी का मौका बढ़ जाएगा लेकिन इसके लिए सहयोग की जरूरत है.''

ICC
आईसीसी लोगो

मैच फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए कानून

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने क्रिकेट में मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए सरकार से कानून बनाने का आग्रह किया है.

पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि फिलहाल उनके पास भ्रष्टाचार के मामलों की गहन जांच के लिए गवाहों को बुलाने या बैंक खाते जांचने का वैधानिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि पीसीबी उस प्रक्रिया को करीब से समझ रहा है जिसे श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने मैच फिक्सरों के खिलाफ कानून बनाने के दौरान अपनाया था.

PCB
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लोगो

पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने मंगलवार को कहा, ''मैं पहले ही सरकार से इस बारे में बात कर चुका हूं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसे क्रिकेट खेलने वाले देश पहले ही मैच फिक्सिंग को आपराधिक मामला बनाने से जुड़ा कानून बना चुके हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.