कराची : पाकिस्तान पहली ऐसी एशियाई टीम है, जिसने कोविड-19 काल में इंटरनैशनलक्रिकेट में वापसी की है. इंग्लैंड दौरे पर आई पाकिस्तानी टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेलेगी. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अक्टूबर-नवंबर में जिंबाब्वे की मेजबानी करने के अलावा कोविड-19 महामारी के बीच अपने डोमेस्टिक सीजन को बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है. 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेला जाना है, ऐसे में बाकी देशों के क्रिकेटर्स इस टी20 लीग में व्यस्त होंगे.
पीसीबी के सूत्र ने शनिवार को बताया, “जिंबाब्वे के साथ तरीखों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, लेकिन अस्थाई तौर पर वे 10 से 15 अक्टूबर के बीच पाकिस्तान आएंगे और दो हफ्ते तक आइसोलेशन में रहेंगे और ट्रेनिंग शुरू करने से पहले उनका कोविड टेस्ट होगा.”
सूत्र ने कहा कि पीसीबी इस समय कोविड-19 महामारी को देखते हुए सरकार के एसओपी के मुताबिक बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट के लिए नियम तैयार करने में व्यस्त है. उन्होंने कहा, “बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट जिंबाब्वे के खिलाफ इंटरनैशनल सीरीज, पाकिस्तान सुपर लीग पांच के बाकी बचे चार मैचों और पूरे डोमेस्टिक सीजन के लिए लागू होगा.”
जिंबाब्वे को शुरुआत में वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे, लेकिन उन्होंने अब पीसीबी से अतिरिक्त मैचों का इंतजाम करने को कहा है. पाकिस्तानी क्रिकेटरों को 2008 के बाद से आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला है. भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तों की वजह से आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों की एंट्री बंद है.