लाहौर: पाकिस्तान की 38 शीर्ष महिला क्रिकेटरों को ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट देना होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने स्पष्ट किया कि जो खिलाड़ी इसमें जरूरी मानकों पर खरा नहीं उतर पाएंगी, वह उन खिलाड़ियों को सजा नहीं देगा लेकिन वह चाहता है कि खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ करें.
लॉकडाउन के दौरान जरूरी फिटनेस स्तर बरकरार रखने के उद्देश्य से सोमवार से यह ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट शुरू होंगे.
पीसीबी के अनुसार खिलाड़ियों को रमजान के रोजों के दौरान के 20 मई तक इस प्रक्रिया से नहीं गुजरना बल्कि वे रोजे के समय के बाद ऑनलाइन परीक्षण देंगी.
पीसीबी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "इस परीक्षण का केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों पर कोई वित्तीय असर नहीं पड़ेगा और ये इमरान खलील की निगरानी में आयोजित किए जाएंगे, जिन्हें अंतरिम फिटनेस ट्रेनर की भूमिका दी गई है."
बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के कारण देश में जारी लॉकडाउन के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट शुरू किया था.
बल्लेबाज शोएब मकसूद को इसी तरह के टेस्ट के दौरान पैर में चोट लगी थी. इसके बावजूद पीसीबी ने ऑनलाइन टेस्ट कराने का फैसला किया.
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले महिने घरेलू क्रिकेट के लिए अनुबंधित क्रिकेटरों का भी ऑनलाइन फिटनेस टेस्ट शुरू किया था उस दौरान शोएब चोटिल हो गए थे.
राष्ट्रीय टीम के दमखम और अनुकूलन कोच यासिर मलिक ने टेस्ट तैयार किए हैं और मुख्य कोच तथा मुख्य चयनकर्ता मिसबाल उल हक के मार्गदर्शन में ये टेस्ट हो रहे हैं.
दुनियाभर में कोरोना वायरस (COVID-19) से फैली महामारी ने लाखों लोगों की जान ले ली है. विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण 2,80,435 लोगों की जान गई है. वहीं 41,01,641 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.