ETV Bharat / sports

नौमान अली सबसे उम्रदराज टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे पाकिस्तानी खिलाड़ी बने - सबसे उम्रदराज टेस्ट डेब्यू

स्पिनर नौमान अली मंगलवार को पाकिस्तान के लिए पदार्पण करने वाले चौथे सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं.

Pak vs SA: Nauman Ali
Pak vs SA: Nauman Ali
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 6:29 PM IST

कराची (पाकिस्तान): 34 वर्षीय नौमान अली ने नेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान ये उपलब्धि हासिल की. नौमान 34 साल और 111 दिन के हैं और पाकिस्तान के लिए खेलने वाले 243वें टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं.

मीरन बख्श (47y 284d) पाकिस्तान के लिए सबसे पुराने उम्रदराज क्रिकेटर हैं जबकि जुल्फिकार बाबर (34y 308d) और मोहम्मद असलम (34y 177d) पाकिस्तान के लिए सबसे पुराने उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटरों की सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

दक्षिण अफ्रीका 13 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेल रहा है. उसके कप्तान क्विंटन डिकॉक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तथा विकेट से स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना को देखते हुए टीम में दो स्पिनर शामिल किए.

ये भी पढ़ें- चेन्नई होटल में चेक-इन से पहले भारतीय खिलाड़ियों को कराना होगा कोरोना टेस्ट

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नौमान ने ही एल्गर की अर्धशतकीय पारी का अंत किया जिसमें उन्होंने 106 गेंदों का सामना करके नौ चौके लगाये. उन्होंने स्लिप में बाबर आजम को आसान कैच दिया. डिकॉक ने गैरजिम्मेदारान शॉट खेलकर नौमान को अपना विकेट इनाम में दिया.

कराची (पाकिस्तान): 34 वर्षीय नौमान अली ने नेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान ये उपलब्धि हासिल की. नौमान 34 साल और 111 दिन के हैं और पाकिस्तान के लिए खेलने वाले 243वें टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं.

मीरन बख्श (47y 284d) पाकिस्तान के लिए सबसे पुराने उम्रदराज क्रिकेटर हैं जबकि जुल्फिकार बाबर (34y 308d) और मोहम्मद असलम (34y 177d) पाकिस्तान के लिए सबसे पुराने उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटरों की सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

दक्षिण अफ्रीका 13 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेल रहा है. उसके कप्तान क्विंटन डिकॉक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तथा विकेट से स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना को देखते हुए टीम में दो स्पिनर शामिल किए.

ये भी पढ़ें- चेन्नई होटल में चेक-इन से पहले भारतीय खिलाड़ियों को कराना होगा कोरोना टेस्ट

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नौमान ने ही एल्गर की अर्धशतकीय पारी का अंत किया जिसमें उन्होंने 106 गेंदों का सामना करके नौ चौके लगाये. उन्होंने स्लिप में बाबर आजम को आसान कैच दिया. डिकॉक ने गैरजिम्मेदारान शॉट खेलकर नौमान को अपना विकेट इनाम में दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.