कराची ( पाकिस्तान): पाकिस्तान ने नेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर पहला टेस्ट मैच जीता. बल्लेबाज फवाद आलम को पहली पारी में उनके 109 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
-
Match Summary!#PAKvSA Scorecard: https://t.co/h8iCOD6BYD#HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/BINh4WWv1J
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Match Summary!#PAKvSA Scorecard: https://t.co/h8iCOD6BYD#HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/BINh4WWv1J
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 29, 2021Match Summary!#PAKvSA Scorecard: https://t.co/h8iCOD6BYD#HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/BINh4WWv1J
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 29, 2021
मैच खत्म होने के बाद अपनी पारी को लेकर फवाद ने कहा, ''बहुत महत्वपूर्ण पारी. टीम 27/4 थी. हमने पहली पारी में जितना बेहतर किया, वो बाद में उतना ही आसान हो गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बहुत होता है, खासकर इतने लंबे समय के बाद वापसी करने पर. मैं ड्रेसिंग रूम में अपने समय का आनंद ले रहा हूं. पिच में दोहरी (चर) उछाल, दोहरी गति थी, खुरदरे पैच थे.''
स्पिनर नौमान अली और यासिर शाह की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में भी कम स्कोर पर आउट करके पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की.
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे 34 वर्षीय स्पिनर नौमान ने 35 रन देकर पांच और शाह ने 79 रन देकर चार विकेट लिए जिससे दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन लंच से कुछ देर पहले 245 रन पर आउट हो गया.
इस तरह से पाकिस्तान को जीत के लिये 88 रन का लक्ष्य का मिला. एनरिच नोर्जे (24 रन देकर दो विकेट) के एक ओवर में दो विकेट लेने के बावजूद पाकिस्तान ने चाय के विश्राम से पहले 22.5 ओवर में तीन विकेट पर 90 रन बनाकर जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर चखा जीत का स्वाद
अजहर अली 31 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि पहली पारी के शतकवीर फवाद आलम ने बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज पर विजयी चौका लगाया. आलम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.