ETV Bharat / sports

ड्रेसिंग रूम में अपने समय का आनंद ले रहा हूं: फवाद आलम - पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट

पाकिस्तान के बल्लेबाज फवाद आलम, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मेजबान टीम को शीर्ष पर पहुंचाने के लिए पहली पारी में शतक बनाया, उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वो ड्रेसिंग रूम में अपने समय का आनंद ले रहे हैं.

Pakistan batsman Fawad Alam
Pakistan batsman Fawad Alam
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 6:03 PM IST

कराची ( पाकिस्तान): पाकिस्तान ने नेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर पहला टेस्ट मैच जीता. बल्लेबाज फवाद आलम को पहली पारी में उनके 109 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मैच खत्म होने के बाद अपनी पारी को लेकर फवाद ने कहा, ''बहुत महत्वपूर्ण पारी. टीम 27/4 थी. हमने पहली पारी में जितना बेहतर किया, वो बाद में उतना ही आसान हो गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बहुत होता है, खासकर इतने लंबे समय के बाद वापसी करने पर. मैं ड्रेसिंग रूम में अपने समय का आनंद ले रहा हूं. पिच में दोहरी (चर) उछाल, दोहरी गति थी, खुरदरे पैच थे.''

स्पिनर नौमान अली और यासिर शाह की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में भी कम स्कोर पर आउट करके पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की.

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे 34 वर्षीय स्पिनर नौमान ने 35 रन देकर पांच और शाह ने 79 रन देकर चार विकेट लिए जिससे दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन लंच से कुछ देर पहले 245 रन पर आउट हो गया.

PCB
पाकिस्तान क्रिकेट का ट्वीट

इस तरह से पाकिस्तान को जीत के लिये 88 रन का लक्ष्य का मिला. एनरिच नोर्जे (24 रन देकर दो विकेट) के एक ओवर में दो विकेट लेने के बावजूद पाकिस्तान ने चाय के विश्राम से पहले 22.5 ओवर में तीन विकेट पर 90 रन बनाकर जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर चखा जीत का स्वाद

अजहर अली 31 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि पहली पारी के शतकवीर फवाद आलम ने बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज पर विजयी चौका लगाया. आलम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

कराची ( पाकिस्तान): पाकिस्तान ने नेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर पहला टेस्ट मैच जीता. बल्लेबाज फवाद आलम को पहली पारी में उनके 109 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मैच खत्म होने के बाद अपनी पारी को लेकर फवाद ने कहा, ''बहुत महत्वपूर्ण पारी. टीम 27/4 थी. हमने पहली पारी में जितना बेहतर किया, वो बाद में उतना ही आसान हो गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बहुत होता है, खासकर इतने लंबे समय के बाद वापसी करने पर. मैं ड्रेसिंग रूम में अपने समय का आनंद ले रहा हूं. पिच में दोहरी (चर) उछाल, दोहरी गति थी, खुरदरे पैच थे.''

स्पिनर नौमान अली और यासिर शाह की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में भी कम स्कोर पर आउट करके पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की.

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे 34 वर्षीय स्पिनर नौमान ने 35 रन देकर पांच और शाह ने 79 रन देकर चार विकेट लिए जिससे दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन लंच से कुछ देर पहले 245 रन पर आउट हो गया.

PCB
पाकिस्तान क्रिकेट का ट्वीट

इस तरह से पाकिस्तान को जीत के लिये 88 रन का लक्ष्य का मिला. एनरिच नोर्जे (24 रन देकर दो विकेट) के एक ओवर में दो विकेट लेने के बावजूद पाकिस्तान ने चाय के विश्राम से पहले 22.5 ओवर में तीन विकेट पर 90 रन बनाकर जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर चखा जीत का स्वाद

अजहर अली 31 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि पहली पारी के शतकवीर फवाद आलम ने बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज पर विजयी चौका लगाया. आलम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.