हैदराबाद : क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाले गौतम गंभीर इस समय बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच पैडी अप्टन ने अपनी किताब में दावा किया है कि गौतम गंभीर असुरक्षा से भरे खिलाड़ी थे.
गंभीर कभी खुश नहीं होते थे
अप्टन ने लिखा, 'मैनें 2009 में गौतम गंभीर के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ और कम से कम प्रभावी मानसिक कंडीशनिंग काम किया. गौतम गंभीर को उस दौरान इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर मिला था लेकिन उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनाने के लिए ये बहुत कम था. अप्टन ने ये भी आरोप लगाए है कि गंभीर जब 150 रन बनाने थे तो भी वो खुश नहीं होते थे. उन्हें 200 रन नहीं बना पाने का मलाल रहता था.
गंभीर ने भी अप्टन के इन आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. गंभीर ने कहा, ' 'पैडी अप्टन ने जो लिखा उसमें मुझे कुछ पाप नजर नहीं आता. वो एक शानदार शख्स हैं और ये उनका व्यक्तिगत मत है. उन्होंने बस दो चीजें छोड़ दी. पहली ये कि उन्होंने सभी पक्ष सामने नहीं रखे और दूसरा वो इसके संदर्भ की व्याख्या करने में नाकाम रहे.'
मैंने देश की सेवा की
गंभीर ने कहा, 'कोई भी शख्स ऐसा खिलाड़ी चाहेगा जो अपनी कामयाबी से संतुष्ट नहीं होगा. मैं 100 रनों से संतुष्ट नहीं होता था, मैं और रन बनाना चाहता था.' जब गौतम गंभीर से पूछा गया कि अप्टन को साल 2007 और 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में उनकी भूमिका पर कुछ क्यों नहीं लिखा तो इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि पैडी अप्टन ने मेरी देश को दी गई सेवा को नकारना था.