ETV Bharat / sports

मुंबई को लग सकता है बड़ा झटका, फाइनल से पहले चोटिल हुए ट्रेंट बोल्ट - दिल्ली कैपिटल्स

मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 13वें सीजन के पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से एकतरफा हार दी. इसी के साथ टीम ने इस सीजन के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. हालांकि टीम को क्वालीफायर में ट्रेंट बोल्ट के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा है.

Pacer Trent Boult
Pacer Trent Boult
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 2:17 PM IST

हैदराबाद : मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 200 रन बनाए. दिल्ली 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी. मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मांसपेशियो में खिंचाव (ग्रोइन स्ट्रेन) के कारण मैदान छोड़ना पड़ा. लेकिन इस कीवी तेज गेंदबाज ने तब तक अपने हिस्से का काम कर दिया था और अपने पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे को आउट करके दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया. बोल्ट ने इस मैच में सिर्फ दो ओवर फेंका था.

Pacer Trent Boult, Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी

फाइनल से पहले बोल्ट अगर अपनी चोट से नहीं उबरते हैं तो ये मुंबई के लिए बड़ा झटका होगा. हालांकि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ''ट्रेंट बोल्ट अच्छा महसूस कर रहे है. अभी बड़ा मैच है और हम उसे अगले मैच के लिए फिट चाहते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वो दस नवंबर को मैदान पर रहेगा.''

रोहित ने कहा, ''जब आपके पास बुमराह जैसा गेंदबाज हो तो चीजें आसान बन जाती है. बुमराह और बोल्ट शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने हमारी रणनीति के अनुसार गेंदबाजी की और इसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं.''

IPL 2020: लगातार 'बायो बबल' में रहना मानसिक रूप से कठिन : कोहली

मुंबई के लिए खेलते हुए ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन 14 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.00 रही है. वहीं उनका साथ जसप्रीत बुमराह अच्छी तरह से दे रहे हैं उन्होंने इ सीजन 14 मैचों में 27 विकेट झटके हैं. मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद भी दिल्ली का सफर खत्म नहीं हुआ है. वो अब दूसरा क्वालीफायर खेलेगी जहां एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम से उसका सामना होगा. इसलिए दिल्ली के पहली बार फाइनल खेलने की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं.

हैदराबाद : मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 200 रन बनाए. दिल्ली 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी. मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मांसपेशियो में खिंचाव (ग्रोइन स्ट्रेन) के कारण मैदान छोड़ना पड़ा. लेकिन इस कीवी तेज गेंदबाज ने तब तक अपने हिस्से का काम कर दिया था और अपने पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे को आउट करके दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया. बोल्ट ने इस मैच में सिर्फ दो ओवर फेंका था.

Pacer Trent Boult, Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी

फाइनल से पहले बोल्ट अगर अपनी चोट से नहीं उबरते हैं तो ये मुंबई के लिए बड़ा झटका होगा. हालांकि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ''ट्रेंट बोल्ट अच्छा महसूस कर रहे है. अभी बड़ा मैच है और हम उसे अगले मैच के लिए फिट चाहते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वो दस नवंबर को मैदान पर रहेगा.''

रोहित ने कहा, ''जब आपके पास बुमराह जैसा गेंदबाज हो तो चीजें आसान बन जाती है. बुमराह और बोल्ट शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने हमारी रणनीति के अनुसार गेंदबाजी की और इसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं.''

IPL 2020: लगातार 'बायो बबल' में रहना मानसिक रूप से कठिन : कोहली

मुंबई के लिए खेलते हुए ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन 14 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.00 रही है. वहीं उनका साथ जसप्रीत बुमराह अच्छी तरह से दे रहे हैं उन्होंने इ सीजन 14 मैचों में 27 विकेट झटके हैं. मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद भी दिल्ली का सफर खत्म नहीं हुआ है. वो अब दूसरा क्वालीफायर खेलेगी जहां एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम से उसका सामना होगा. इसलिए दिल्ली के पहली बार फाइनल खेलने की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.