हैदराबाद : मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 200 रन बनाए. दिल्ली 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी. मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मांसपेशियो में खिंचाव (ग्रोइन स्ट्रेन) के कारण मैदान छोड़ना पड़ा. लेकिन इस कीवी तेज गेंदबाज ने तब तक अपने हिस्से का काम कर दिया था और अपने पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे को आउट करके दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया. बोल्ट ने इस मैच में सिर्फ दो ओवर फेंका था.
फाइनल से पहले बोल्ट अगर अपनी चोट से नहीं उबरते हैं तो ये मुंबई के लिए बड़ा झटका होगा. हालांकि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ''ट्रेंट बोल्ट अच्छा महसूस कर रहे है. अभी बड़ा मैच है और हम उसे अगले मैच के लिए फिट चाहते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वो दस नवंबर को मैदान पर रहेगा.''
रोहित ने कहा, ''जब आपके पास बुमराह जैसा गेंदबाज हो तो चीजें आसान बन जाती है. बुमराह और बोल्ट शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने हमारी रणनीति के अनुसार गेंदबाजी की और इसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं.''
-
An all-round performance by #MumbaiIndians as they beat #DelhiCapitals by 57 runs and march into the #Dream11IPL final 🔝🔥👏#MIvDC pic.twitter.com/el0nvnT58A
— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">An all-round performance by #MumbaiIndians as they beat #DelhiCapitals by 57 runs and march into the #Dream11IPL final 🔝🔥👏#MIvDC pic.twitter.com/el0nvnT58A
— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2020An all-round performance by #MumbaiIndians as they beat #DelhiCapitals by 57 runs and march into the #Dream11IPL final 🔝🔥👏#MIvDC pic.twitter.com/el0nvnT58A
— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2020
IPL 2020: लगातार 'बायो बबल' में रहना मानसिक रूप से कठिन : कोहली
मुंबई के लिए खेलते हुए ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन 14 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.00 रही है. वहीं उनका साथ जसप्रीत बुमराह अच्छी तरह से दे रहे हैं उन्होंने इ सीजन 14 मैचों में 27 विकेट झटके हैं. मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद भी दिल्ली का सफर खत्म नहीं हुआ है. वो अब दूसरा क्वालीफायर खेलेगी जहां एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम से उसका सामना होगा. इसलिए दिल्ली के पहली बार फाइनल खेलने की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं.