ETV Bharat / sports

डेढ़ साल बाद अफगानिस्तान टीम में वापसी कर रहे हैं शापूर जादरान - शापूर जादरान

आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है. अफगानिस्तान टीम में शापूर जादरान की वापसी हुई है.

Shapoor Zadran
Shapoor Zadran
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 11:29 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 12:24 PM IST

काबुल: अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले शापूर जादरान को टीम में वापस बुलाया है. जादरान ने अपना अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय जून 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) की चयन समिति ने हरफनमौला खिलाड़ी अजमातुल्लाह ओमरजई को भी वापस बुलाया है. सलामी बल्लेबाज उस्मान घानी की भी टीम में वापसी हुई है.

Shapoor Zadran, AFGvsIRE
उस्मान घानी

मुख्य चयनकर्ता एंडी मोलेस ने कहा, "हमने अपने मौजूदा सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी चुने हैं और उम्मीद है कि आयरलैंड के खिलाफ बेहतर करेंगे."

Shapoor Zadran, AFGvsIRE
अफगानिस्तान की टीम

बता दें कि साल 2009 में डेब्यू करने वाले शापूर ने अफगानिस्तान के लिए कुल 44 एकदिवसीय और 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है. खेले गए 44 वनडे में उन्होंने 43 विकेट अपने नाम किए है जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/24 है.

Shapoor Zadran
शापूर जादरान

वहीं शापूर ने कुल 34 टी20 में 843 रन बनाए हैं जबकि 35 विकेट अपने नाम किए है.

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत मार्च से हो रही है. आठ और 10 मार्च को सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा.

Shapoor Zadran, AFGvsIRE
शापूर जादरान

टीम : असगर अफगान (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जाजई, करीम जनत, नजीब जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नैब, राशिद खान, नवीन उल हक, शाबूर जादरान, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद, अजमातुल्लाह ओमरजई, शमीउल्लह शिनवारी, उस्मान घानी.

काबुल: अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले शापूर जादरान को टीम में वापस बुलाया है. जादरान ने अपना अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय जून 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) की चयन समिति ने हरफनमौला खिलाड़ी अजमातुल्लाह ओमरजई को भी वापस बुलाया है. सलामी बल्लेबाज उस्मान घानी की भी टीम में वापसी हुई है.

Shapoor Zadran, AFGvsIRE
उस्मान घानी

मुख्य चयनकर्ता एंडी मोलेस ने कहा, "हमने अपने मौजूदा सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी चुने हैं और उम्मीद है कि आयरलैंड के खिलाफ बेहतर करेंगे."

Shapoor Zadran, AFGvsIRE
अफगानिस्तान की टीम

बता दें कि साल 2009 में डेब्यू करने वाले शापूर ने अफगानिस्तान के लिए कुल 44 एकदिवसीय और 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है. खेले गए 44 वनडे में उन्होंने 43 विकेट अपने नाम किए है जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/24 है.

Shapoor Zadran
शापूर जादरान

वहीं शापूर ने कुल 34 टी20 में 843 रन बनाए हैं जबकि 35 विकेट अपने नाम किए है.

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत मार्च से हो रही है. आठ और 10 मार्च को सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा.

Shapoor Zadran, AFGvsIRE
शापूर जादरान

टीम : असगर अफगान (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जाजई, करीम जनत, नजीब जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नैब, राशिद खान, नवीन उल हक, शाबूर जादरान, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद, अजमातुल्लाह ओमरजई, शमीउल्लह शिनवारी, उस्मान घानी.

Intro:Body:



टी-20 सीरीज के लिए शापूर जादरान की अफगानिस्तान टीम में वापसी

 डेढ़ साल बाद अफगानिस्तान टीम में वापसी कर रहे हैं शापूर जादरान



 



काबुल: अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले शापूर जादरान को टीम में वापस बुलाया है. जादरान ने अपना अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय जून 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.



अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) की चयन समिति ने हरफनमौला खिलाड़ी अजमातुल्लाह ओमरजई को भी वापस बुलाया है. सलामी बल्लेबाज उस्मान घानी की भी टीम में वापसी हुई है.



मुख्य चयनकर्ता एंडी मोलेस ने कहा, "हमने अपने मौजूदा सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी चुने हैं और उम्मीद है कि आयरलैंड के खिलाफ बेहतर करेंगे."



बता दें कि साल 2009 में डेब्यू करने वाले शापूर ने अफगानिस्तान के लिए कुल 44 एकदिवसीय और 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है. खेले गए 44 वनडे में उन्होंने 43 विकेट अपने नाम किए है जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/24 है.

वहीं शापूर ने कुल 34 टी20 में 843 रन बनाए हैं जबकि 35 विकेट अपने नाम किए है.



दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत मार्च से हो रही है. आठ और 10 मार्च को सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा.



टीम : असगर अफगान (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जाजई, करीम जनत, नजीब जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नैब, राशिद खान, नवीन उल हक, शाबूर जादरान, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद , अजमातुल्लाह ओमरजई, शमीउल्लह शिनवारी, उस्मान घानी.


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.