हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को न केवल सीएसके की तरफ से, बल्कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम से भी क्लीयरेंस मिल चुका है.
दो सप्ताह पहले कोरोना वायरस के संक्रमित हुए दीपर चाहर अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और वे आज यानी शुक्रवार 11 सितंबर से ट्रेनिंग और प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं.
काशी विश्वनाथन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "दीपक को सीएसके और बीसीसीआई की ओर से सभी आवश्यक मंजूरी मिल गई है और वह आज से प्रशिक्षण शुरू कर देंगे."
इससे पहले कोविड-19 से संक्रमित दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़कर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के अन्य खिलाड़ियों ने शुक्रवार को तीसरे दौर के परीक्षण के नतीजे नेगेटिव आने के बाद नेट पर अभ्यास किया था.
बता दें कि दीपक समेत सीएसके के 13 सदस्यों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. हालांकि पिछले हफ्ते आई रिपोर्ट के अनुसार सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के साथ साथ बाकी सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया था.
बीसीसीआई द्वारा जारी आईपीएल क्रार्यक्रम के अनुसार सीएसके को 19 सितंबर को होने वाले पहले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ना है. आईपीएल का लीग स्टेज 56 दिन तक चलेगा.
आईपीएल 2020 के दौरान दुबई में 24 मैच, अबु धाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे. भारतीय समयानुसार दिन में होने वाले मैच 3:30 पर शुरु होंगे और रात के मैच 7:30 बजे शुरु होंगे. प्लेऑफ के लिए स्थान और आईपीएल 2020 के फाइनल की घोषणा बाद में की जाएगी.