हैदराबाद : दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि 1982-83 में जब भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था और जिस तरह से इमरान खान ने गेंदबाजी की थी और सीरीज में 40 विकेट लिए थे. ये कठिन था.
इमरान ने झटके 40 विकेट
पाकिस्तान ने छह मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती और कप्तान इमरान ने सबसे ज्यादा 40 विकेट लिए. भारत के लिए, कपिल देव 24 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इस दौरे पर गावस्कर टीम के कप्तान थे.
उन्होंने कहा, "इमरान और सरफराज (सरफराज नवाज) का हर एक स्पेल टेस्ट ले रही थी. उन दिनों किसी ने रिवर्स स्विंग के बारे में सुना या देखा नहीं था. नई गेंद कोई समस्या नहीं थी, लेकिन जिस तरह से गेंद लंच के बाद स्विंग कर रही थी उसका सामना करना मुश्किल था."
रिचर्ड हैडली की गेंदबाजी
गावस्कर ने ये भी कहा कि न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रिचर्ड हेडली का भी सामना करना काफी मुश्किल था.
पूर्व पाकिस्तानी खिलाडी रमीज राजा से बात करते हुए गावस्कर ने कहा, "न्यूजीलैंड में रिचर्ड हैडली की गति और उन परिस्थितियों में स्विंग का सामना करना काफी कठिन चुनौती थी. मेरे लिए 1981 में न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में हैडली का सामना करना मेरे लिए सबसे कठिन रहा है."