दुबई : आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तीन विकेट पर 201 रन का मजबूत स्कोर बनाया था. मुंबई ने इसके जवाब में आरसीबी के लचर क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाकर आखिरी चार ओवर में 80 रन जोड़कर पांच विकेट पर 201 रन बनाए और मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया. आरसीबी ने सुपर ओवर में जीत दर्ज करके तीन मैचों में दूसरा मैच अपने नाम किया.
कोहली ने कहा, ''मेरे पास मैच को बयां करने के लिए शब्द नहीं है क्योंकि यह बहुत उतार चढ़ाव वाला रहा. हमने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और 200 से अधिक का स्कोर बनाया और फिर गेंदबाजी में भी अच्छी शुरुआत की. उन्होंने बीच के ओवरों में संयम से काम लिया और ओस के प्रभाव का इंतजार करते रहे.''
उन्होंने कहा, ''क्षेत्ररक्षण ऐसा विभाग है जिस पर हमें काम करते रहना होगा. अगर हमने कैच नहीं छोड़े होते तो यह मैच इतना करीबी नहीं होता. जैसे मैंने कहा कि हमने छोटी छोटी चीजों का फायदा नहीं उठाया. हमें इस पर काम करना होगा.''
सुपर ओवर में विजयी चौका जड़ने वाले कोहली ने कहा, ''जसप्रीत (बुमराह) के साथ मुकाबला अच्छा रहा. लोग इस तरह का मैच देखना पसंद करते हैं लेकिन हमें इस तरह के मैचों से सबक लेकर भविष्य में मैचों का बेहतर अंत करना होगा.''
सुपर ओवर
मुंबई ने 99 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले ईशान किशन की बजाय कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतारा लेकिन नवदीप सैनी ने इस ओवर में केवल सात रन दिए.
मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पहली तीन गेंदों में केवल दो रन दिये, लेकिन डिविलियर्स ने चौथी गेंद पर चौका लगा दिया. बुमराह ने यार्कर की तो डिविलियर्स एक रन ही ले पाए. ऐसे में विराट कोहली ने नीची रहती फुलटॉस पर विजयी चौका लगाया.
-
That winning feeling 😊😊👏#RCBvMI #Dream11IPL pic.twitter.com/Iqe0cngcEo
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">That winning feeling 😊😊👏#RCBvMI #Dream11IPL pic.twitter.com/Iqe0cngcEo
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020That winning feeling 😊😊👏#RCBvMI #Dream11IPL pic.twitter.com/Iqe0cngcEo
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड की प्रशंसा की जिन्होंने टीम को मैच में वापसी दिलायी। किशन ने 99 और पोलार्ड ने नाबाद 60 रन बनाए. रोहित ने कहा, ''ये शानदार मैच था. हमारी बल्लेबाजी में जिस तरह से शुरुआत हुई थी उससे हम जीत से बहुत दूर थे लेकिन ईशान ने शानदार पारी खेलकर हमें वापसी दिलाई. पोली (पोलार्ड) हमेशा की तरह लाजवाब थे. जब पोलार्ड क्रीज पर हो तो कुछ भी हो सकता है और इशान ने अच्छे शॉट खेले. हमने उन्हें दबाव में रखा.''