ETV Bharat / sports

हमारे खिलाड़ियों को कोहली से सीखना होगा : एस्टविक - WestIndies

वेस्टइंडीज के सहायक कोच रोडी एस्टविक ने शुक्रवार को कहा है कि उनकी टीम के युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से सीखना चाहिए जिन्होंने मेहनत के नए उदाहरण तय किए हैं.

Kohli, WI assistant coach Roddy Estwick
Kohli
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 6:45 PM IST

चेन्नई : भारत और विंडीज की टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार से शुरू हो रही है.

विराट कोहली का उदाहरण है

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वेस्टइंडीज के सहायक कोच रोडी एस्टविक

सीरीज से पहले एस्टविक ने कहा, "जब आप शिमरन हेटमायेर, निकोलस पूरन और शाई होप जैसे युवा खिलाड़ियों को देखते हैं तो पता चलता है कि हमारे लिए ये अच्छा समय है. हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो तैयार हो रहे हैं लेकिन अहम बात है कि आप किस तरह से मेहनत करते हैं. आपके सामने विराट कोहली का उदाहरण है. वो ऐसे हैं जो जिम में बेहद पसीना बहाते हैं."

बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलती

उन्होंने कहा, "कई खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए. बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलती. मेहनत ऊबाउ हो सकती है लेकिन ये आपको सफलता देती है. एक बार जब आप प्रक्रिया का पालन करते हैं तो मौका बनता है." सहायक कोच ने अपनी टीम की तारीफ की और कहा कि टीम इस समय बदलाव से दौर से गुजर रही है और यहां से सिर्फ बेहतर ही होगी.

WI assistant coach Roddy Estwick
विंडीज खिलाड़ियों के साथ वेस्टइंडीज के सहायक कोच रोडी एस्टविक

EXCLUSIVE : धोनी को वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा : सुरेंदर खन्ना

उन्होंने कहा, "हमारे खिलाड़ियों ने इस दौरे पर अच्छा किया है. उन्होंने काफी मेहनत की है। वो अभी परिणाम हासिल करेंगे. अगर आप देखेंगे कि हेटमायेर ने टी-20 में किस तरह से बल्लेबाजी की है तो आपको पता चलेगा कि वह शानदार खेल रहे हैं. अब हम बड़े प्रारूप में आ गए हैं." भारत ने विंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया था.

चेन्नई : भारत और विंडीज की टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार से शुरू हो रही है.

विराट कोहली का उदाहरण है

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वेस्टइंडीज के सहायक कोच रोडी एस्टविक

सीरीज से पहले एस्टविक ने कहा, "जब आप शिमरन हेटमायेर, निकोलस पूरन और शाई होप जैसे युवा खिलाड़ियों को देखते हैं तो पता चलता है कि हमारे लिए ये अच्छा समय है. हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो तैयार हो रहे हैं लेकिन अहम बात है कि आप किस तरह से मेहनत करते हैं. आपके सामने विराट कोहली का उदाहरण है. वो ऐसे हैं जो जिम में बेहद पसीना बहाते हैं."

बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलती

उन्होंने कहा, "कई खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए. बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलती. मेहनत ऊबाउ हो सकती है लेकिन ये आपको सफलता देती है. एक बार जब आप प्रक्रिया का पालन करते हैं तो मौका बनता है." सहायक कोच ने अपनी टीम की तारीफ की और कहा कि टीम इस समय बदलाव से दौर से गुजर रही है और यहां से सिर्फ बेहतर ही होगी.

WI assistant coach Roddy Estwick
विंडीज खिलाड़ियों के साथ वेस्टइंडीज के सहायक कोच रोडी एस्टविक

EXCLUSIVE : धोनी को वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा : सुरेंदर खन्ना

उन्होंने कहा, "हमारे खिलाड़ियों ने इस दौरे पर अच्छा किया है. उन्होंने काफी मेहनत की है। वो अभी परिणाम हासिल करेंगे. अगर आप देखेंगे कि हेटमायेर ने टी-20 में किस तरह से बल्लेबाजी की है तो आपको पता चलेगा कि वह शानदार खेल रहे हैं. अब हम बड़े प्रारूप में आ गए हैं." भारत ने विंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया था.

Intro:Body:

वेस्टइंडीज के सहायक कोच रोडी एस्टविक ने शुक्रवार को कहा है कि उनकी टीम के युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से सीखना चाहिए जिन्होंने मेहनत के नए उदाहरण तय किए हैं.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.