चेन्नई: इंग्लैंड ने लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच (76/4) और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (17/3) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को 227 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
कोहली ने मैच के बाद कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम पहली पारी में उन पर दबाव बनाने में कामयाब रहे. एक गेंदबाजी इकाई के रूप में तेज गेंदबाजों और अश्विन ने पहली पारी में अच्छा किया लेकिन हमें कुछ और रन बनाने की जरूरत थी और उन पर दबाव बनाना था. कहना होगा कि ये धीमी विकेट थी और गेंदबाजों को मदद नहीं कर रही थी, इससे बल्लेबाजों के लिए स्ट्राइक को रोटेट करने में आसान हो गया. ऐसा पहले दो दिन नहीं देखनो को मिला."
इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 420 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में टीम इंडिया 58.1 ओवर में 192 रन पर ढेर हो गई.
-
ENGLAND WIN 🎉
— ICC (@ICC) February 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
An all-round performance by the visitors has given them a 227-run victory over India.
The lead the four-test series 1-0!#INDvENG ➡️ https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/luS7HAcWIm
">ENGLAND WIN 🎉
— ICC (@ICC) February 9, 2021
An all-round performance by the visitors has given them a 227-run victory over India.
The lead the four-test series 1-0!#INDvENG ➡️ https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/luS7HAcWImENGLAND WIN 🎉
— ICC (@ICC) February 9, 2021
An all-round performance by the visitors has given them a 227-run victory over India.
The lead the four-test series 1-0!#INDvENG ➡️ https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/luS7HAcWIm
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हराया, 192 रनों पर सिमटी भारत की दूसरी पारी
उन्होंने इंग्लैंड की टीम की तारीफ करते हुए कहा, " लेकिन इसका श्रेय इंग्लैंड को जाता है, उन्होंने हमें दबाव में रखा और एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. दूसरी पारी में हमारी शारीरिक भाषा सकारात्मक नहीं थी. बल्ले के साथ हम पहली पारी में बेहतर थे। हमें चीजों को समझना होगा और जल्द से जल्द इसमें सुधार करना होगा. इंग्लैंड की टीम पूरे मैच के दौरान हमसे कहीं ज्यादा पेशेवर थी.