लंदन : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी-20 सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त दी है. ऑस्ट्रेलिया ने इस साल अपने घर में पांच टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसने चार में जीत दर्ज की है जबकि एक ड्रॉ रहा है.
वॉन ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद ट्विटर पर लिखा, "ऑस्ट्रेलिया को इन परिस्थितियों में हराने के लिए सिर्फ भारत के पास ही उपकरण मौजूद है."
ये भी पढ़े- भारतीय हॉकी टीम ने पिछले साल के मुकाबले कई सुधार किए: मनप्रीत सिंह
भारतीय टीम अगले साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है.
ऑस्ट्रेलिया की अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ ये लगातार पांचवीं सीरीज जीत है और हर बार कंगारूओं ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया है.
वहीं, पाकिस्तान की आस्ट्रेलिया में ये लगातार 14वीं टेस्ट हार है. इस मैदान पर पाकिस्तान की ये दूसरी हार है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल में घर में एक भी मैच नहीं हारी है.