ETV Bharat / sports

आज ही के दिन धोनी ने जड़ा था अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक - वनडे सीरीज

आज ही के दिन 16 साल पहले महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया था. उन्होंने ये उपलब्धि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए छह मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान हासिल की.

MS Dhoni
MS Dhoni
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 2:24 PM IST

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच विशाखापत्तनम में डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

  • 🏏 148 runs off 123 balls
    💥 15 fours, four sixes#OnThisDay in 2005, MS Dhoni slammed his maiden international century in an ODI.

    His 🔥 knock helped India post 356/9 against Pakistan, eventually winning the game by 58 runs! pic.twitter.com/n7B0ZhpEiB

    — ICC (@ICC) April 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत ने अपना पहला विकेट सचिन के रूप में पारी के चौथे ओवर में खो दिया और फिर धोनी ने मैदान पर कदम पर रखा. सहवाग और धोनी ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर कर ली. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 96 रन की साझेदारी हुई.

पारी के 14वें ओवर में 74 रन के निजी स्कोर पर सहवाग पवेलियन लौट गए, हालांकि धोनी ने दूसरे छोर से रन गति कम नहीं होने दी. धोनी और द्रविड़ के बीच में 149 रन की साझेदारी हुई. धोनी के शानदार पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट खोकर 356 रन बनाए. इस पारी के दौरान धोनी ने 15 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्होंने 123 गेंदों का सामना करते हुए 148 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

ये भी पढे़ं- फखर जमां के रन आउट होने पर खड़ा हुआ बड़ा विवाद, अख्तर ने लगाई क्विंटन डी कॉक की क्लास

भारत ने पाकिस्तान को 298 रन पर समेट कर ये मैच जीता. आशीष नेहरा ने चार विकेट झटके. अपने करियर में धोनी ने 350 वनडे मैच खेले और उनका उच्चतम स्कोर श्रीलंका के खिलाफ 183 रन रहा.

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच विशाखापत्तनम में डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

  • 🏏 148 runs off 123 balls
    💥 15 fours, four sixes#OnThisDay in 2005, MS Dhoni slammed his maiden international century in an ODI.

    His 🔥 knock helped India post 356/9 against Pakistan, eventually winning the game by 58 runs! pic.twitter.com/n7B0ZhpEiB

    — ICC (@ICC) April 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत ने अपना पहला विकेट सचिन के रूप में पारी के चौथे ओवर में खो दिया और फिर धोनी ने मैदान पर कदम पर रखा. सहवाग और धोनी ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर कर ली. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 96 रन की साझेदारी हुई.

पारी के 14वें ओवर में 74 रन के निजी स्कोर पर सहवाग पवेलियन लौट गए, हालांकि धोनी ने दूसरे छोर से रन गति कम नहीं होने दी. धोनी और द्रविड़ के बीच में 149 रन की साझेदारी हुई. धोनी के शानदार पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट खोकर 356 रन बनाए. इस पारी के दौरान धोनी ने 15 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्होंने 123 गेंदों का सामना करते हुए 148 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

ये भी पढे़ं- फखर जमां के रन आउट होने पर खड़ा हुआ बड़ा विवाद, अख्तर ने लगाई क्विंटन डी कॉक की क्लास

भारत ने पाकिस्तान को 298 रन पर समेट कर ये मैच जीता. आशीष नेहरा ने चार विकेट झटके. अपने करियर में धोनी ने 350 वनडे मैच खेले और उनका उच्चतम स्कोर श्रीलंका के खिलाफ 183 रन रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.