हैदराबाद: आज (29 जनवरी) का दिन भारत के पूर्व पेसर इरफान पठान के साथ-साथ पूरी भारतीय टीम के लिए खास है. क्योंकि आज से ठीक 13 साल पहले इसफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए कराची टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लगाई थी.
गौर हो कि हैट्रिक विकेट के मामले में वे हरभजन सिंह के बाद दूसरे बोलर थे. लेकिन पहले ओवर में हैट्रिक का पहला मौका था.इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे कराची में खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने गेंद इरफान पठान के हाथों में दी.
ये भी पढे़- NZvsIND: ठोस शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया, न्यूजीलैंड को दिया 180 रनों का लक्ष्य
इसके बाद इरफान ने वो कर दिखाया जो शायद किसी ने कभी सोचा नहीं था. पाकिस्तान की ओर से सलमान बट्ट बल्लेबाजी करने उतरे. पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं आए लेकिन जब इरफान ने चौथी गेंद फेंकी तो बट्ट के बल्ले के किनारे पर लगते हुए पहली स्लिप में खड़े राहुल द्रविड़ ने लपक ली और बट्ट का विकेट गिर गया.
इसके बाद अगली गेंद पर इरफान ने युनुस खान को एलबीडब्ल्यू कर दिया. हैट्रिक गेंद का सामना करने अब क्रीज पर मोहम्मद यूसूफ उतरे जब तक वे गेंद को समझ पाते तब तक गेंद स्टंप्स से जा टकराई और इरफान ने अपनी हैट्रिक पूरी कर इतिहास रच दिया.इरफान ने हाल ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 100 विकेट लिए हैं, वनडे में 173 साथ ही टी20 में उनके नाम 28 विकेट हैं.