हैमिल्टन : सेडन पार्क में खेला गया न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कीवी टीम ने जीत लिया. जर्मेन ब्लैकवुड और अल्जारी जोसेफ की 155 रनों की पारी के बावजूद टीम जीत नहीं सकी, वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाजों काइल जैमीसन और नील वैग्नर ने विंडीज के लोअर ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया.
-
3️⃣ wickets in 🔟 balls and New Zealand wrap up the win by an innings and 134 runs 🇳🇿
— ICC (@ICC) December 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Neil Wagner finishes the innings with figures of 4/66 💪 #NZvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/5W5qK9wDQX pic.twitter.com/S5oRHMlqpK
">3️⃣ wickets in 🔟 balls and New Zealand wrap up the win by an innings and 134 runs 🇳🇿
— ICC (@ICC) December 5, 2020
Neil Wagner finishes the innings with figures of 4/66 💪 #NZvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/5W5qK9wDQX pic.twitter.com/S5oRHMlqpK3️⃣ wickets in 🔟 balls and New Zealand wrap up the win by an innings and 134 runs 🇳🇿
— ICC (@ICC) December 5, 2020
Neil Wagner finishes the innings with figures of 4/66 💪 #NZvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/5W5qK9wDQX pic.twitter.com/S5oRHMlqpK
न्यूजीलैंड ने विंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट पारी और 134 रनों से जीता. ये कीवी टीम का विंडीज के खिलाफ रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है.
जैमीसन और वैग्नर ने आखिरी के 10 गेंदों में ही तीन विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड को 1-0 की लीड दिला दी. दो मैचों की ये टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.
विंडीज ने दिन की शुरुआत मैच बचाने के इरादे से की. शेन डॉरिच को पहली पारी में हाथ में चोट लग गई थी जिस कारण वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे. लेकिन जोसेफ और ब्लैकवुड ने अच्छी साझेदारी निभाई. टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट की छोटी गेंदों को जोसेफ बाउंड्री पर पहुंचा रहे थे. इस मैच में ब्लैकवुड ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक भी जड़ा. हालांकि फिर वे वैग्नर की गेंद पर आउट हुए.