मैनचेस्टर : ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टीम कीवी ने केन विलियम्सन की बेमिसाल पारी की बदौलत विंडीज को पांच रन से हराया. टॉस हार कर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज को आठ विकेट खो कर 292 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में विंडीज ने शानदार प्रदर्शन देते हुए 286 रन बनाए. वे जीत के काफी करीब थे लेकिन कार्लोस ब्रेथवेट गलत वक्त पर आउट हुए और उन्हें मैच गंवाना पड़ गया.
WC2019 Highlights: जीत के करीब आ कर हारी विंडीज, कीवियों ने 5 रन से दी मात - world cup
ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्ट इंडीज को पांच रन से हराया है.
मैनचेस्टर : ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टीम कीवी ने केन विलियम्सन की बेमिसाल पारी की बदौलत विंडीज को पांच रन से हराया. टॉस हार कर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज को आठ विकेट खो कर 292 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में विंडीज ने शानदार प्रदर्शन देते हुए 286 रन बनाए. वे जीत के काफी करीब थे लेकिन कार्लोस ब्रेथवेट गलत वक्त पर आउट हुए और उन्हें मैच गंवाना पड़ गया.
WC2019: ब्रेथवेट के शतक के बावजूद जीत दर्ज करने में नाकामयाब रही विंडीज, कीवियों ने 5 रन से हराया
ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्ट इंडीज को पांच रन से हराया है.
मैनचेस्टर : ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टीम कीवी ने केन विलियम्सन की बेमिसाल पारी की बदौलत विंडीज को पांच रन से हराया. टॉस हार कर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज को आठ विकेट खो कर 292 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में विंडीज ने शानदार प्रदर्शन देते हुए 286 रन बनाए. वे जीत के काफी करीब थे लेकिन कार्लोस ब्रेथवेट गलत वक्त पर आउट हुए और उन्हें मैच गंवाना पड़ गया.
292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज 49 ओवर तक 286 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड की ओर बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो बिना खाता खोले की पेवेलियन लौट गए. दोनों अपनी पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे. दोनों का विकेट शेल्डन कॉट्रेल ने लिया था.
फिर आए केन विलियम्सन जिन्होंने पारी संभालते हुए 154 गेंदों का सामना करह 148 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 14 चौके और एक छक्का जड़ा था. हालांकि उनको भी शेल्डन कॉट्रेल ने आउट किया था. फिर रॉस टेलर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और 69 रन बनाए. और उनको यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने पेवेलियन भेजा.
टॉम लाथम (12), जिमी नीशम (28), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (16), मिशेल सैंटनर (10) भी जल्द ही आउट हो गए.
विंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 87 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दी. शाई होप (1) और निकोलस पूरन (1) का विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिया. जेसन होल्डर बिना खाता खोले ही चलते बने. कार्लोस ब्रेथवेट ने जीत की उम्मीद जताई और 101 रनों की शानदार पारी खेली.
एथ्लेस नर्स (1), एविन लेविस (0), केमार रोच (14), शेल्डन कॉट्रेल (15) भी जल्द ही आउट हो गए.
Conclusion: