ETV Bharat / sports

NZ vs WI, 2nd Test : निकोलस का शतक, मजबूत स्थिति में पहुंचा न्यूजीलैंड

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 1:39 PM IST

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन छह विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए. इस दौरान हेनरी निकोलस 207 गेंदों पर 117 रन बनाकर नाबाद रहे.

Nicholls
Nicholls

वेलिंग्टन : नियमित कप्तान केन विलियमसन के बिना खेल रही न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार के खेल का अंत हेनरी निकोलस के शानदार शतक के दम पर छह विकेट के नुकसान पर 294 रनों के साथ किया.

निकोलस 207 गेंदों पर 117 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ काइल जेमिनसन एक रन बनाकर खेल रहे हैं. निकोलस ने अपनी पारी में अभी तक 15 चौके और एक छक्का लगाया.

विलियमसन की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे टॉम लाथम (27) ने अपने सलामी जोड़ीदार टॉम ब्लंडल (14) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े. शेनन ग्रैबिएल ने ब्लंडल और फिर चेमार होल्डर ने लाथम को आउट किया.

युवा विल यंग तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 43 रनों की पारी खेली. उन्हें गैब्रिएल ने आउट किया. यंग के आउट होने से पहले ही कीवी टीम ने अपने अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (9) को भी खो दिया था.

Nicholls
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज

निकोलस और बीजे वाटलिंग ने फिर 55 रनों की साझेदारी की. वाटलिंग के 30 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद निकोलस ने डार्ली मिशेल के साथ 83 रन जोड़े. 43 रन बनाने वाले मिशेल 286 के कुल स्कोर पर होल्डर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए.

विंडीज के लिए गैब्रिएल ने तीन विकेट लिए. चेमार होल्डर ने दो और अल्जारी जोसेफ ने एक विकेट लिया.

वेलिंग्टन : नियमित कप्तान केन विलियमसन के बिना खेल रही न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार के खेल का अंत हेनरी निकोलस के शानदार शतक के दम पर छह विकेट के नुकसान पर 294 रनों के साथ किया.

निकोलस 207 गेंदों पर 117 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ काइल जेमिनसन एक रन बनाकर खेल रहे हैं. निकोलस ने अपनी पारी में अभी तक 15 चौके और एक छक्का लगाया.

विलियमसन की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे टॉम लाथम (27) ने अपने सलामी जोड़ीदार टॉम ब्लंडल (14) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े. शेनन ग्रैबिएल ने ब्लंडल और फिर चेमार होल्डर ने लाथम को आउट किया.

युवा विल यंग तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 43 रनों की पारी खेली. उन्हें गैब्रिएल ने आउट किया. यंग के आउट होने से पहले ही कीवी टीम ने अपने अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (9) को भी खो दिया था.

Nicholls
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज

निकोलस और बीजे वाटलिंग ने फिर 55 रनों की साझेदारी की. वाटलिंग के 30 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद निकोलस ने डार्ली मिशेल के साथ 83 रन जोड़े. 43 रन बनाने वाले मिशेल 286 के कुल स्कोर पर होल्डर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए.

विंडीज के लिए गैब्रिएल ने तीन विकेट लिए. चेमार होल्डर ने दो और अल्जारी जोसेफ ने एक विकेट लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.