माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड) : भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मैच रविवार को बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना रखी है. आपको बता दें कि कीवी टीम को पिछले दो मैचों में सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण टीम काफी दबाव में होगी.
भारतीय टीम ने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया
कप्तान विराट कोहली ने सीरीज जीतने के बाद कहा था कि उनकी टीम जीत की लय जारी रखना चाहेगी. भारतीय टीम ने चौथे मैच में अपने सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आराम दिया था और बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया था. इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल नहीं कर पाई थी.
जहां एक ओर भारतीय युवा खिलाड़ी एक बार फिर मिले मौकों को अच्छे से भुनाने के लिए तैयार हैं तो अनुभवी न्यूजीलैंड की टीम चाहेगी वो इस सीरीज में भारत के हाथों 0-5 की क्लीन स्वीप से बचें.
क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी कीवी टीम
बल्लेबाजी में जहां चौथे मैच में विलियम्सन की गैर मौजूदगी में कोलिन मुनरो और टिम सेइफर्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया था, तो वहीं गेंदबाजी में साउदी का फॉर्म चिंता का विषय है. न्यूजीलैंड की टीम चाहेगी कि उसके कप्तान फिट होकर इस मैच में लौटे ताकि वो अपने अनुभव से टीम को क्लीन स्वीप होने से बचा सकें.
धीमी ओवर गति के कारण भारतीय टीम पर लगा जुर्माना
आपको बता दें कि इस सीरीज के तीसरे और चौथे मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला था. न्यूजीलैंड की टीम दोनों मैचों में जीत के काफी नजदीक पहुंचकर भी मुकाबला जीत नहीं सकी और सुपर ओवर में भारत ने दोनों ही मैच अपने नाम कर लिए.
टीमें (संभावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कोलिन मुनरो, कोलिन डी ग्रांडहोम, टॉम ब्रूस, डार्ली मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर