ETV Bharat / sports

NZ vs ENG : वाटलिंग-सैंटनर के दम पर कीवियों ने इंग्लैंड को पारी और 65 रनों से हराया - bj watling

न्यूजीलैंड ने इंग्लैड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पारी और 65 रनों से जीत लिया है. साथ ही उन्होंने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली है.

NZ VS ENG
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 10:57 AM IST

Updated : Nov 25, 2019, 3:28 PM IST

माउंट माउंगानुई : न्यूजीलैंड ने यहां बे ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को इंग्लैंड को पारी और 65 रनों से करारी शिकस्त दी है. इंग्लैंड को पहली पारी 353 रनों पर ही रोकने वाली कीवी टीम ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 615 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड पर 262 रनों की बढ़त ले ली, लेकिन मेहमान टीम यह बढ़त भी उतार नहीं पाई. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पहली पारी में 197 रनों पर ढेर कर पारी से जीत हासिल की.

न्यूजीलैंड की इस जीत के नायक नील वेग्नर, बीजे वाटलिंग, मिशेल सैंटनर रहे. वेग्नर ने मैच में कुल आठ विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक जाने से रोक दिया.

देखिए वीडियो
इसमें टिम साउदी ने चार विकेट लेकर मुख्य भूमिका निभाई. इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में बेन स्टोक्स ने 91, जोए डेनले ने 74, रोरी बर्न्‍स ने 52 रन बनाए.अपनी पहली पारी खेलने उतरी कीवी टीम को वाटलिंग ने मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. वाटलिंग के अलावा ऊपरी क्रम में केन विलियम्सन और हेनरी निकोलस ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को थोड़ा बहुत परेशान किया. विलियम्सन ने 51 रन बनाए और निकोलस ने 41 रन.इन दोनों के बाद कोलिन डी ग्रांडहोम और वाटलिंग 119 और फिर सैंटनर ने वाटलिंग के साथ 261 रन जोड़ कर टीम को मजबूत बढ़त दिला दी.
आईसीसी का ट्वीट
आईसीसी का ट्वीट
इंग्लैंड ने पांचवें दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 55 रनों के साथ की. थोड़ी ही देर बाद कप्तान जोए रूट (11) पवेलियन लौट लिए. पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले स्टोक्स इस पारी में 28 रन ही बना सके. यहां से वेग्नर ने फिर अपनी गेंदों से इंग्लैंड के निचले क्रम को टिकने नहीं दिया.

यह भी पढ़ें- मराठा अरेबियंस ने जीता T10 लीग का खिताब

उन्होंने काफी देर से एक छोर पर खड़े जोए डेनले (35), ओली पोप (6), जोस बटलर (0), जोफ्रा आर्चर (30), स्टुअर्ट ब्रॉड (0) को आउट कर आखिरी के पांच विकेट लेकर कीवी टीम को पारी से जीत दिलाई. सैम करन 29 रनों पर नाबाद लौटे. वाटलिंग को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वेग्नर के अलावा सैंटनर ने इस पारी में तीन विकेट लिए. साउदी और ग्रांडहोम को एक-एक विकेट मिला.

माउंट माउंगानुई : न्यूजीलैंड ने यहां बे ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को इंग्लैंड को पारी और 65 रनों से करारी शिकस्त दी है. इंग्लैंड को पहली पारी 353 रनों पर ही रोकने वाली कीवी टीम ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 615 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड पर 262 रनों की बढ़त ले ली, लेकिन मेहमान टीम यह बढ़त भी उतार नहीं पाई. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पहली पारी में 197 रनों पर ढेर कर पारी से जीत हासिल की.

न्यूजीलैंड की इस जीत के नायक नील वेग्नर, बीजे वाटलिंग, मिशेल सैंटनर रहे. वेग्नर ने मैच में कुल आठ विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक जाने से रोक दिया.

देखिए वीडियो
इसमें टिम साउदी ने चार विकेट लेकर मुख्य भूमिका निभाई. इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में बेन स्टोक्स ने 91, जोए डेनले ने 74, रोरी बर्न्‍स ने 52 रन बनाए.अपनी पहली पारी खेलने उतरी कीवी टीम को वाटलिंग ने मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. वाटलिंग के अलावा ऊपरी क्रम में केन विलियम्सन और हेनरी निकोलस ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को थोड़ा बहुत परेशान किया. विलियम्सन ने 51 रन बनाए और निकोलस ने 41 रन.इन दोनों के बाद कोलिन डी ग्रांडहोम और वाटलिंग 119 और फिर सैंटनर ने वाटलिंग के साथ 261 रन जोड़ कर टीम को मजबूत बढ़त दिला दी.
आईसीसी का ट्वीट
आईसीसी का ट्वीट
इंग्लैंड ने पांचवें दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 55 रनों के साथ की. थोड़ी ही देर बाद कप्तान जोए रूट (11) पवेलियन लौट लिए. पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले स्टोक्स इस पारी में 28 रन ही बना सके. यहां से वेग्नर ने फिर अपनी गेंदों से इंग्लैंड के निचले क्रम को टिकने नहीं दिया.

यह भी पढ़ें- मराठा अरेबियंस ने जीता T10 लीग का खिताब

उन्होंने काफी देर से एक छोर पर खड़े जोए डेनले (35), ओली पोप (6), जोस बटलर (0), जोफ्रा आर्चर (30), स्टुअर्ट ब्रॉड (0) को आउट कर आखिरी के पांच विकेट लेकर कीवी टीम को पारी से जीत दिलाई. सैम करन 29 रनों पर नाबाद लौटे. वाटलिंग को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वेग्नर के अलावा सैंटनर ने इस पारी में तीन विकेट लिए. साउदी और ग्रांडहोम को एक-एक विकेट मिला.

Intro:Body:

NZ vs ENG : वाटलिंग, सैंटनर के दम पर कीवियों ने इंग्लैंड को पारी और 65 रनों से हराया





माउंट माउंगानुई : न्यूजीलैंड ने यहां बे ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को इंग्लैंड को पारी और 65 रनों से करारी शिकस्त दी है. इंग्लैंड को पहली पारी 353 रनों पर ही रोकने वाली कीवी टीम ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 615 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड पर 262 रनों की बढ़त ले ली, लेकिन मेहमान टीम यह बढ़त भी उतार नहीं पाई. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पहली पारी में 197 रनों पर ढेर कर पारी से जीत हासिल की.

न्यूजीलैंड की इस जीत के नायक नील वेग्नर, बीजे वाटलिंग, मिशेल सैंटनर रहे. वेग्नर ने मैच में कुल आठ विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक जाने से रोक दिया.

इसमें टिम साउदी ने चार विकेट लेकर मुख्य भूमिका निभाई. इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में बेन स्टोक्स ने 91, जोए डेनले ने 74, रोरी बर्न्‍स ने 52 रन बनाए.

अपनी पहली पारी खेलने उतरी कीवी टीम को वाटलिंग ने मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. वाटलिंग के अलावा ऊपरी क्रम में केन विलियम्सन और हेनरी निकोलस ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को थोड़ा बहुत परेशान किया. विलियम्सन ने 51 रन बनाए और निकोलस ने 41 रन.

इन दोनों के बाद कोलिन डी ग्रांडहोम और वाटलिंग 119 और फिर सैंटनर ने वाटलिंग के साथ 261 रन जोड़ कर टीम को मजबूत बढ़त दिला दी.

इंग्लैंड ने पांचवें दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 55 रनों के साथ की. थोड़ी ही देर बाद कप्तान जोए रूट (11) पवेलियन लौट लिए. पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले स्टोक्स इस पारी में 28 रन ही बना सके. यहां से वेग्नर ने फिर अपनी गेंदों से इंग्लैंड के निचले क्रम को टिकने नहीं दिया.

उन्होंने काफी देर से एक छोर पर खड़े जोए डेनले (35), ओली पोप (6), जोस बटलर (0), जोफ्रा आर्चर (30), स्टुअर्ट ब्रॉड (0) को आउट कर आखिरी के पांच विकेट लेकर कीवी टीम को पारी से जीत दिलाई.

सैम करन 29 रनों पर नाबाद लौटे. वाटलिंग को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वेग्नर के अलावा सैंटनर ने इस पारी में तीन विकेट लिए. साउदी और ग्रांडहोम को एक-एक विकेट मिला.


Conclusion:
Last Updated : Nov 25, 2019, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.