हैदराबाद: क्राइस्टचर्च मस्जिद आतंकी हमले से बचने के बाद न्यूजीलैंड के खेल मंत्री ग्रांट रॉबर्टसन ने शुक्रवार को ये उम्मीद जताई है कि बांग्लादेश के क्रिकेटर और समर्थक देश न्यूजीलैंड आने के लिए सुरक्षित महसूस करेंगे.
रॉबर्टसन ने लिखा पत्र
ऑकलैंड में न्यूजीलैंड क्रिकेट के पुरस्कार समारोह पर बोलते हुए रॉबर्टसन ने बताया कि उन्होंने बांग्लादेश के युवा एंव खेल मंत्री और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने राहत व्यक्त करते हुए कहा है कि खिलाड़ी और कर्मचारी सभी सदस्य सुरक्षित घर लौट चुके हैं.
रॉबर्टसन ने कहा,"एक व्यक्ति द्वारा दिखाए गए हिंसा और घृणा को उस दोस्ती और सम्मान, जो दोनों क्रिकेट टीमों ने लंबे समय तक साझा किए हैं उसको नष्ट करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए."
उन्होंने कहा,"मेरी उम्मीद है कि समय के साथ खिलाड़ी और समर्थक न्यूजीलैंड लौटने के लिए सुरक्षित महसूस करेंगे और मुझे पता है कि वे जानते हैं यहां उनका स्वागत खुले हाथों से किया जाएगा."
रॉबर्टसन ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है उनके देश को एक जुट करने में क्रिकेट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.