हैदराबाद : भारत और विंडीज के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में रोहित, राहुल और कोहली के धमाकेदार प्रदर्शन का वानखेड़े गवाह बना. इस मैच के बाद भारत ने टी-20 सीरीज पर न सिर्फ कब्जा जमाया बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. आई जानते हैं बीती रात खेले गए मुकाबलें से जुड़े नम्बर गेम के बारे में.
INDvsWI के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच से जुड़े कुछ रोचक 'नंबर' - के एल रोहुल
जानिए वानखेड़े मैदान पर बीती रात भारत द्वारा बनाए गए कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स जो इतिहास में दर्ज हो गए हैं.
हैदराबाद : भारत और विंडीज के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में रोहित, राहुल और कोहली के धमाकेदार प्रदर्शन का वानखेड़े गवाह बना. इस मैच के बाद भारत ने टी-20 सीरीज पर न सिर्फ कब्जा जमाया बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. आई जानते हैं बीती रात खेले गए मुकाबलें से जुड़े नम्बर गेम के बारे में.
Number - Game : INDvsWI के बीच खेले गए टी-20 मैच से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स
हैदराबाद : भारत और विंडीज के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में रोहित, राहुल और कोहली के धमाकेदार प्रदर्शन का वानखेड़े गवाह बना. इस मैच के बाद भारत ने टी-20 सीरीज पर न सिर्फ कब्जा जमाया बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. आई जानते हैं बीती रात खेले गए मुकाबलें से जुड़ा नम्बर गेम.
2- भारत और विंडीज के बीच खेले गए इस मुकाबले में बने 240/3 भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हैं वहीं वानखेड़े मैदान का ये सबसे बड़ा स्कोर था. इससे पहले 2016 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच वानखेड़े में खेले गए मुकाबलें में 230 बने थे जो अब तक वानखेड़े का सबसे बड़ा स्कोर था.
1- रोहित शर्मा (71), के एल रोहुल (91), विराट कोहली (70*) की तिकड़ी ने मिलकर एक टी-20 मुकाबलें में 70+ का व्यक्तिगत स्कोर बना बड़ा रिकॉर्ड कायम किया. तीनों के इस प्रदर्शन के चलते टी-20 में पहली बार एक टीम के तीन बल्लेबाजों ने एक ही इनिंग में 70+ का स्कोर किया.
21- कोहली ने 21 गेंदों में अपनी अर्धशतकीय पारी पूरी की जो विराट का सबसे तेज अर्धशतक है.
404- भारतीय धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस मैच में पहला छक्का लगाते ही 400 छक्के लगाने वाले क्लब के मेम्बर बन गए वहीं उन्होंने बीती रात 5 छक्के लगाए.
285- के एल राहुल के 91 रनों की पारी को मिलाकर राहुल की बीती तीन पारियों का योग 285 बन गया है जो एक बल्लेबाज के तौर पर काफी बड़ी योग है.
85.28- कोहली का वानखेड़े में टी-20 का ऐवरेज. अभी तक कोहली ने 13 इनिंग्स में 597 रन बनाए बनाए हैं जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं.
Conclusion: